Mulayam Singh Yadav Death : मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम खट्टर ने जताया दुख, कहा- राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति

Mulayam Singh Yadav Death : मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम खट्टर ने जताया दुख, कहा- राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर सीएम मनोहर लाल (Cm Manohar Lal Khattar) ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया। उनके निधन से लेकर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है

वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि हमने पुरानी पीढ़ी के एक महान अनुभवी नेता खो दिया मुलायम सिंह यादव समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे। वह समाजवादी राजनेताओं की पुरानी पीढ़ी के नेता थे, जिन्होंने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन शुरू किया और डॉ राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होने के बाद राजनीति में शामिल हो गए। उन्होंने साधारण परिवार में जन्म लेकर राजनीति में सफल होने के लिए काफी संघर्ष किया। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास कार्य किए तथा उम्रभर गरीबों, पिछड़ो व वंचित लोगों का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए कार्य किया। दत्तात्रेय ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर लिखा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार बहुत दुःखद है। नेता जी का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। शोकाकुल परिजनों को इस दुःखद समय को सहने का संबल प्रदान करें।

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्वीट कर लिखा, दिग्गज समाजवादी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री,के संरक्षक व सांसद मुलायम सिंह यादव जी के निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ। पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि एवं परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

वहीं हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी 'नेताजी' के दुःखद निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।


Tags

Next Story