CM खट्टर ने दिए संकेत : नगर निकाय चुनाव जून में होंगे, भाजपा-जजपा मिलकर लड़ेंगे इलेक्शन

सिरसा : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने जून में स्थानीय निकाय चुनाव करवाए जाने के संकेत दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा भाजपा व जजपा दोनों पार्टियां चुनाव लड़ने का मिलकर फैसला करेगी,पंचायत चुनाव में कुछ विलंब होगा। मुख्यमंत्री सिरसा में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हाल में करीबन 368 करोड की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सहित स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है और पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। अगले महीने राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा व जजपा का शीर्ष नेतृत्व मिलकर फैसला करेगा कि कौन लड़ेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले तो पंजाब में थोथी घोषणाएं करके सरकार बना ली और अब जनता ने मांगना शुरू किया तो वह भागने लगे हैं ।
दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा पर कम पानी देने के आरोप के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं और इस मामले में दिल्ली और पंजाब दोनों को आगे आकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए। किसान संगठनों द्वारा गेहूं के कम उत्पादन होने पर ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एमएसपी पर गेहूं खरीदी है और इसके अलावा निजी व्यापारियों ने भी एमएसपी से ऊंचे दरों पर गेहूं खरीदी है इसलिए किसानों की भरपाई वहीं से हो गई है।
धान के सीजन में खाद की आपूर्ति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के दोनों मंत्रालयों को हरियाणा सरकार ने अपनी जरूरत बता दी है और इस हिसाब से खाद मिलेगी खाद की कहीं भी कमी नहीं आने दी जाएगी बिजली आपूर्ति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीन-चार दिनों के लिए बिजली की दिक्कत आई थी लेकिन अब अडानी के साथ भी मामला सुलझ गया है और 22 मई से भाखड़ा से भी बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी जिसके बाद प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी इससे पहले मुख्यमंत्री पिछले दिनों शहीद हुए भावदीन गांव के लांस नायक निशान सिंह के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की मुख्यमंत्री ने निशान सिंह के नाम पर गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण करने व परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की।
विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए सीएम मनोहर लाल।
शहीद लांस नायक निशान सिंह के घर पहुंचे सीएम मनोहर लाल तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS