सोनाली फोगाट केस में CBI जांच पर CM खट्टर का बड़ा बयान, परिवार जैसी मांग करेगा वैसी होगी कार्रवाई, पंचायत चुनाव पर कही ये बात

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि उनकी दुखद मौत के बाद में मैनें गोवा के मुख्यमंत्री से बातचीत की है। जिसमें परिजनों की पूरी मदद करने की अपील की थी। मुख्यमंत्री का सीबीआई जांच को लेकर कहना है कि उनके परिजन अगर मुझसे आकर मिलेंगे और किसी तरह की कोई कार्रवाई अथवा सीबीआई जांच आदि की मांग करेंगे, तो हम मदद से पीछे नहीं हटेंगे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल गुरुवार की शाम को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हरिभूमि द्वारा उठाए गए सोनाली फोगाट मामले में गोवा सीएम से बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि सोनाली फोगाट की मौत दुखद बात है, इस पर शोक प्रकट करता हूं। सीएम ने कहा कि गोवा सीएम से बातचीत कर पूरा सहयोग करने की बात कही है, साथ ही डीजीपी को निर्देश भी जारी कर दिए थे। सरकार सोनाली के परिवार के साथ खड़ी है वे जैसी कार्रवाई की मांग करेगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत चुनाव पर चुनाव आयोग अपने स्तर पर करेगा तारीखों का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग अपने स्तर पर फैसला लेगा और चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके लिए पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पंचायत चुनाव में बीसी-ए के आरक्षण को लेकर प्रदेशभर में बैठकें आयोजित कर लोगों के सुझाव लिए गए हैं। आज चंडीगढ़ में भी राजनीतिक पार्टियों के सुझाव लिए हैं। अब पिछड़ा वर्ग आयोग जल्द इस पर रिपोर्ट देगा। इस रिपोर्ट के बाद राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनाव को लेकर निर्णय करेगा।
हरियाणा के सरकारी स्कूलों का इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और मजबूत कर रही प्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को और मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूलों के अंदर ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ स्कूलों में पीने के पानी व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गुरुवार को हरियाणा निवास में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कक्षा में ड्यूल डेस्क हो, इसके लिए सभी स्कूलों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) को सक्रिय किया गया है। एसएमसी अपने-अपने स्कूलों के हिसाब से ड्यूल डेस्क की डिमांड मुख्यालय में भेज रही हैं। इस डिमांड की जांच के उपरांत ड्यूल डेस्क के लिए बजट जारी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विशेष जोर देते हुए कहा कि एसएमसी उच्च गुणवत्ता के ड्यूल डेस्क बनवाए। वे किसी बड़ी कंपनी की बजाए स्थानीय कॉरपेंटर से इन्हें तैयार करवाए, ताकि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिले।
एसएससी को वाट्सएप के माध्यम से भी कर सकते हैं शिकायत
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर आवेदकों को शिकायत करने में कुछ तकनीकि परेशानी आ रही है। ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए वाट्सएप नंबर- 9872723100 पर भी आवेदक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
समाधान से विकास योजना को छह महीन के लिए बढ़ाया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के अंतर्गत डेवलेपर्स से ईडीसी का बकाया पैसा लेना था, उनके लिए सरकार ने समाधान से विकास योजना बनाई थी। बहुत से लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया और सरकार ने करीब 2 हजार करोड़ रुपये वसूल किए। इस योजना को अब कुछ बदलावों के साथ छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि ईडीसी का ब्याज व जुर्माने का 25 प्रतिशत एकमुश्त व मूल ईडीसी का बकाया देने पर 75 प्रतिशत राशि को माफ किया जाएगा। इस योजना को 15 सितंबर तक पहले की तरह ही लागू किया जा रहा है। इसके बाद अगले छह महीने तक हर महीने 25 प्रतिशत में एक-एक प्रतिशत के इजाफे के साथ लागू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS