PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर हरियाणा के CM खट्टर का बड़ा बयान, चन्नी को लेकर कही ये बात

पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Rally) की रैली रद्द हो गई। हुसैनीवाला (Hussainiwala) में राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) से लगभग 30 किलोमीटर दूर जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक किया था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला कम से कम 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ( Haryana Cm Manohar Lal Khattar ) ने बड़ा बयान दिया है।
प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है लेकिन उसको डिस्क्लोज किया गया, ऐसी तुच्छ राजनीति करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, यह उनकी सरकार और पुलिस का फेलियर है। हम पंजाब सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से निवेदन करेंगे। pic.twitter.com/lbpPOR06dp
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 5, 2022
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने से रोकना निंदनीय है। आज पंजाब में शर्मनाक घटना हुई। सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद भी प्रधानमंत्री को रैली में जाने से रोका गया। प्रधानमंत्री के साथ अगर किसी राज्य की एक इकाई ऐसी घिनौनी हरकत करती है तो ये निंदनीय है। पंजाब के सीएम को अपना पद त्याग देना चाहिए। प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है लेकिन उसको डिस्क्लोज किया गया, ऐसी तुच्छ राजनीति करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ( Punjab Chief Minister Charanjit Channi ) को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, यह उनकी सरकार और पुलिस का फेलियर है। हम पंजाब सरकार ( punajb government ) को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से निवेदन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS