प्रगति रैली में सीएम खट्टर की सख्त चेतावनी, भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे, चाहे नेता हो या अफसर

प्रगति रैली में सीएम खट्टर की सख्त चेतावनी, भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे, चाहे नेता हो या अफसर
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सिरसा जिला के कस्बा ओढां में पार्टी द्वारा आयोजित प्रगति रैली को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद नगरपालिकाओं को छोड़कर जिला के ग्रामीण क्षेत्र व सिरसा नगर परिषद व कालांवाली नगरपालिका के लिए करोड़ों रुपये की घोषणाएं की।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए कृतसंकल्प है। अब तक भ्रष्टाचार में संलिप्त 800 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और 300 लोग फरार हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी कीमत पर नौकरियों को बिकने नहीं दिया जाएगा और चाहे नेता हो, अफसर व कर्मचारी किसी को भी भ्रष्टाचार के मामले में बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सिरसा जिला के कस्बा ओढां में पार्टी द्वारा आयोजित प्रगति रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली को हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, सांसद सुनीता दुग्गल, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पंजाब के दिग्गज नेता सुनील जाखड़, चरखीदादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, गोपाल कांडा व पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने भी संबोधित किया। रैली में मुख्यमंत्री ने डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद नगरपालिकाओं को छोड़कर जिला के ग्रामीण क्षेत्र व सिरसा नगर परिषद व कालांवाली नगरपालिका के लिए करोड़ों रुपये की घोषणाएं की। मुख्यमंत्री इससे पूर्व कांग्रेस नेता जगदीश नेहरा के पुत्र सुरेंद्र नेहरा के निधन पर शोक जताने उनके आवास पर पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार को लेकर विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे पूर्व सत्ता में शामिल लोग सत्ता को भ्रष्टाचार के माध्यम से घर भरने का जरिया मानते थे, लेकिन उन्होंने इसके विपरीत सत्ता संभालने के बाद समाजसेवा को तरजीह दी। फतेहाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुरुक्षेत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैलियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज दोनों रैलियां ओढां की रैली से आधी भी नहीं हैं, जबकि उनकी रैली जिला स्तरीय है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को साकार करने के लिए हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए काम कर रही है। जरूरत के मुताबिक समाज के दबे-कुचले व पीड़िित वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए सत्ता का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेशभर में हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और उनकी सरकार बनने के बाद अब तक 17 राष्ट्रीय राजमार्ग मंजूर करवाए गए हैं, जिनमें से 6 तैयार हो चुके हैं और 11 निर्माणाधीन हैं। उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य हर जिले को नेशनल हाइवे से जोडऩा है।

जनता को सांसद व विधायक के पास जाने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जनता की तकलीफ अब उनकी है और इसी दृष्टिकोण को लेकर वे काम कर रहे हैं। आज हरियाणा सरकार ने विकास के लिए ऐसी योजना तैयार की है जिसमें जनता को सांसद व विधायक के पास जाने की जरूरत नहीं है। सरकार के ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत ग्रामीण जो भी डिमांड भेजेंगे उसे पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सिरसा व फतेहाबाद में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज के लिए खतरनाक है और इसके लिए हरियाणा सरकार ने तस्करों की धरपकड़ के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल सहित पुलिस के कई प्रकोष्ठ बनाए हैं। उन्होंने माना कि इस साल में अब तक सिरसा में 24 तथा फतेहाबाद में 16 युवा नशे के कारण मौत का ग्रास बन चुके हैं और सरकार ने युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए खेलों की ओर मोडऩे का फैसला लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यायामशालाएं व खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं।

पूरे प्रदेश में शहरों में बने रेलवे फाटकों को खत्म करने का फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में शहरों में बने रेलवे फाटकों को खत्म करने का फैसला किया है और इसी के तहत पहले चरण में शहरों में बने सभी फाटकों पर ओवरब्रिज व अंडरब्रिज बनवाए जाएंगे। सिरसा के दोनों फाटक भी खत्म किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति के मुताबिक प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं और सिरसा में भी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सभी जिलों में मेडिकल कालेज बनने के बाद हरियाणा में एमबीबीएस की 2900 सीटें हो जाएंगी जो प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को भी पूरा करेगी। इसके अलावा सरकार ने हर 20 किलोमीटर पर एक कालेज खोलने का फैसला किया है और अब तक 100 से ज्यादा कालेज खोले जा चुके हैं। लड़कियों की शिक्षा के प्रति सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू की है, जिसमें चालक-परिचालक के अलावा एक पुलिस का सदस्य भी बस में होगा। सरकार ने हर ब्लॉक में छोटा से बड़ा उद्योग लगाने का फैसला किया है और सिरसा के 6 ब्लॉकों में 50 से लेकर 100 एकड़ में छोटे से बड़ा उद्योग लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने माना कि सरकार सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, इसलिए पढ़े-लिखे युवाओं को स्वयं का कारोबार करना चाहिए, जिसमें सरकार आर्थिक रूप से सहयोग करेगी।

Tags

Next Story