सीएम खट्टर ने किया अग्निपथ का समर्थन : अग्निवीरों को हरियाणा पुलिस में मिलेगी प्राथमिकता, HSSC जल्द निकालेगा भर्ती

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 'अग्निपथ' योजना से नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, इससे देश के युवाओं को काफी फायदा होगा। प्रदेश का युवा देश सेवा करने का जज्बा रखता है। नई भर्ती योजना से उनको न केवल देश सेवा का मौका मिलेगा, बल्कि नौकरी भी मिल सकेगी। वे नए भारत के निर्माण में अधिक उपयोगी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए भर्ती रैलियां आगामी 90 दिनों में शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा को पूरा करने वाले युवाओं को हरियाणा सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को करनाल प्रवास के दौरान कर्ण लेक पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर अग्निपथ योजना प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप नए भारत के निर्माण व युवाओं के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि 'अग्निपथ' योजना से तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने एक प्रश्र के उत्तर में दावा किया कि नगर परिषद और नगर पालिका के आम चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में 6500 पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी किया है, युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के करीब 26 हजार पद भरे जाने हैं। इसके लिए आयोग सीईटी यानि कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा, जैसे-जैसे जानकारी मिलती रहती है उस पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS