सीएम खट्टर ने खाद्य एवं आपूर्ति इंस्पेक्टर किया सस्पेंड, शिकायत वापस लेने का बना रहा था दबाव

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को फरीदाबाद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में एक्शन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में शिकायत देने वाले सोतई गांव निवासियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सतनारायण को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश भी दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर समय पर काम नहीं करता अथवा कामचोरी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील होकर काम करे और आमजन को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री मनोहर मनोहर लाल ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में 600 से ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 158 नगर निगम की, 89 पुलिस की शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि यह शिकायतें संबंधित विभागों को भेजकर समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया गया है और बाकी का मुख्यालय स्तर पर अध्ययन कर समाधान किया जाएगा। दिव्यांगों व बुजुर्गों की पेंशन की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सभी का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही लोगों को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
दिव्यांग और बुजुर्ग को दिए 2500 रुपये
उन्होंने मौके पर ही एक दिव्यांगजन राजेंद्र सिंह व एक बुजुर्ग रतन सिंह को 2500-2500 रुपये नकद पेंशन भी दी। उन्होंने कहा कि आपको अगले माह से समय पर पेंशन मिलेगी। उन्होंने बिजली की एक शिकायत पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और बीपीटीपी बिल्डर के बीच सामंजस्य बनाकर प्राथमिकता से समस्या का निदान करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दो पक्षों के विवाद में आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एसडीएम की अध्यक्षता में इसके लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली निगम द्वारा मिर्जापुर गांव के त्रिलोक चंद का कनेक्शन काटने व 32 हजार रुपये का जुर्माना करने के एक मामले का निपटारा भी किया। उन्होंने कहा कि 32 हजार रुपये का जुर्माना मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा और बिजली निगम तुरंत कनेक्शन जोड़े।
एडेल डिवाईन सोसायटी सेक्टर-76 के अभिषेक की समस्या का निदान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं। ऐसे में निवासियों को कामर्शियल रेट की बजाए घरेलू रेट पर ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एक दिव्यांगजन की शिकायत पर सीएमओ को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप डाक्टर हैं और आपको ज्यादा सेवाभाव से काम करने की जरूरत है।
इस दौरान जन संवाद में अपने पोता-पोती व नाती-नातिन की पेंशन बनवाने के लिए फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग राम सिंह की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने अनाथ बच्चों को पेशन के साथ-साथ एक लाख रुपये की सहायता राशि भी यथाशीघ्र देने के निर्देश दिए। नागेंद्र राय द्वारा एक निजी स्कूल के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर स्कूल ने 134ए के तहत दाखिला दिया है तो स्कूल पढ़ा क्यों नहीं रहा है? इस पर स्कूल के खिलाफ 134ए के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही प्रदूषण मानकों को लेकर मिली कुछ शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर सर्वे कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS