किसान आंदोलन को लेकर सीएम मनोहर लाल और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आमने- सामने, जानें क्या कहा

किसानों के आंदोलन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा लगभग 2 महीने से किसान बिना किसी समस्या के पंजाब में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार बल का सहारा लेकर उन्हें क्यों उकसा रही है? क्या किसानों को सार्वजनिक राजमार्ग से शांतिपूर्वक गुजरने का अधिकार नहीं है?
For nearly 2 months farmers have been protesting peacefully in Punjab without any problem. Why is Haryana govt provoking them by resorting to force? Don't the farmers have the right to pass peacefully through a public highway? @mlkhattar pic.twitter.com/NWyFwqOXEu
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 26, 2020
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा आपके झूठ, धोखे और प्रचार का समय खत्म हो गया है - लोगों को अपना असली चेहरा देखने दें। कृपया कोरोना महामारी के दौरान लोगों के जीवन को खतरे में डालना बंद करें। मैं आपसे लोगों के जीवन के साथ नहीं खेलने का आग्रह करता हूं - कम से कम महामारी के समय सस्ती राजनीति से बचें। मैं पिछले 3 दिनों से आप से संपर्क की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन दुख की बात है कि आपने अप्राप्य रहने का फैसला किया - क्या यह किसान के मुद्दों के लिए कितना गंभीर है? आप केवल ट्वीट कर रहे हैं और बातचीत से भाग रहे हैं, क्यों? उन्होंने कहा मैंने इसे पहले कहा था और मैं इसे फिर से कह रहा हूं, मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर एमएसपी पर कोई परेशानी होगी। इसलिए, निर्दोष किसानों को उकसाना बंद करें।
Time for your Lies, Deception and Propaganda is over - let the people see your real face. Please stop putting the lives of people in danger during the Corona pandemic. I urge you to not play with the lives of the people - atleast avoid cheap politics during the time of pandemic.
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 26, 2020
बता दें कि किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया हुआ है। इसे असफल बनाने के लिए हरियाणा के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS