किसान आंदोलन को लेकर सीएम मनोहर लाल और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आमने- सामने, जानें क्या कहा

किसान आंदोलन को लेकर सीएम मनोहर लाल और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आमने- सामने, जानें क्या कहा
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा सरकार पर बल का सहारा लेकर किसानों को उकसाने का आरोप तो सीएम मनोहर ने जबाव देते हुए कहा कृप्या भोले-भाले किसानों को भड़काना बंद करिए।

किसानों के आंदोलन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा लगभग 2 महीने से किसान बिना किसी समस्या के पंजाब में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार बल का सहारा लेकर उन्हें क्यों उकसा रही है? क्या किसानों को सार्वजनिक राजमार्ग से शांतिपूर्वक गुजरने का अधिकार नहीं है?

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा आपके झूठ, धोखे और प्रचार का समय खत्म हो गया है - लोगों को अपना असली चेहरा देखने दें। कृपया कोरोना महामारी के दौरान लोगों के जीवन को खतरे में डालना बंद करें। मैं आपसे लोगों के जीवन के साथ नहीं खेलने का आग्रह करता हूं - कम से कम महामारी के समय सस्ती राजनीति से बचें। मैं पिछले 3 दिनों से आप से संपर्क की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन दुख की बात है कि आपने अप्राप्य रहने का फैसला किया - क्या यह किसान के मुद्दों के लिए कितना गंभीर है? आप केवल ट्वीट कर रहे हैं और बातचीत से भाग रहे हैं, क्यों? उन्होंने कहा मैंने इसे पहले कहा था और मैं इसे फिर से कह रहा हूं, मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर एमएसपी पर कोई परेशानी होगी। इसलिए, निर्दोष किसानों को उकसाना बंद करें।

बता दें कि किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया हुआ है। इसे असफल बनाने के लिए हरियाणा के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Tags

Next Story