हरियाणा में सियासी हलचल तेज : सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज दोनों पहुंचे दिल्ली

हरियाणा में सियासी हलचल तेज : सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज दोनों पहुंचे दिल्ली
X
सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मंत्री अनिल विज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से की मुलाकात।

चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर से कईं तरह की सियासी चर्चाओं को पंख लग गए हैं क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार के छह सौ दिन पूरे होने पर पीसी करने के बाद में दिल्ली पहुंचे और वहां पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ में मुलाकात की है, जहां पर उन्होंने कईं विषयों को लेकर उनसे बातचीत की है। दूसरी तरफ प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी वीरवार को अचानक ही दिल्ली पहुंच गए हैं। विज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर पूरे सियासी माहौल पर चर्चा की है।

दोनों ही वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली पहुंच जाने को लेकर कईं तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही नेताओं को दिल्ली हाईकमान की ओर से बुलाया गया है, साथ ही एक बार फिर से मंत्रीमंडल में विस्तार की खबरें चलने लगी हैं। मंत्रीमंडल में फेसबदल के साथ साथ कुछ अन्य चेहरों को शामिल करने सहित कईं तरह की चर्चाओं को पंख लग रहे हैं। दूसरी ओर, दोनों ही नेता दो दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और हाईकमान के कईं नेताओं के साथ में मुलाकात करेंगे। दोनों बड़े नेताओं की दिल्ली यात्रा पर मीडिया और प्रदेश के लोगों की नजरें लगी हुई हैं।

Tags

Next Story