निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, इस तारीख को हो जाएगा फैसला

निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, इस तारीख को हो जाएगा फैसला
X
मुख्यमंत्री ने कहा 29 मार्च को कोर्ट में सुनवाई है। उनको लगता है कि 29 को पंचायत चुनाव पर फैसला हो जाएगा। वहीं फसल कटाई सीजन समाप्त होने के बाद नगर निकाय संस्थाओं के चुनाव होंगे।

हिसार : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने कहा शीघ्र ही ग्राम पंचायतों और नगर निकाय संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे। हिसार में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा पंचायतों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी भागीदारी पहले से थी। 42 फीसदी का फैसला हो चुका था। वे चाहते हैं कि महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो। लेकिन किसी ने इसको कोर्ट में चुनौती दी है। 29 मार्च को कोर्ट में सुनवाई है। उनको लगता है कि 29 को पंचायत चुनाव पर फैसला हो जाएगा और जल्द ही प्रदेश में पंचायत चुनाव हो जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा फसल कटाई सीजन समाप्त होने के बाद नगर निकाय संस्थाओं के चुनाव होंगे।


वहीं उन्होंने कहा वैज्ञानिकों द्वारा गत 6-7 वर्षों से क्लोनिंग और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर अनुसंधान किए और उसमें उन्हें सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों से आग्रह गया है कि इस प्रयोग को लैब से बाहर पब्लिक के लिए शुरू किया जाए ताकि लोगों, विशेषकर पशुपालक और किसान भैंसों से अधिक से अधिक दूध प्राप्त कर सकें। इससे श्वेत क्रांति को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

हर 5-6 साल में आर्थिक प्रगति, महंगाई दोगुनी हो जाती

मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न में कहा कि प्रदेश के 86 लाख किसानों की भूमि के सॉयल हैल्थ कार्ड बनाए गए हैं। इस कार्ड में पैरामिटर लिखे जाते हैं और किसानों को विस्तार से अवगत करवाया जाता है कि वे इस भूमि पर कौन सी फसल की बिजाई करने से उन्हें लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर 5-6 साल में आर्थिक प्रगति, महंगाई आदि की स्थिति दोगुनी हो जाती है। अवैध कालोनियों का बड़ा खेल रजिस्टी बंद करके किया है। हांउसिंग फोर आल विभाग के तहत दीनदयान उपाध्याय नई योजना में एक लाख मकान बनाए जाएंगे। गरीब आदमी की सहायता के लिए स्कीमें अलग चलाई जा रही है।

खिलाड़ियों के लिए ए से सी श्रेणी की नौकरियों में 3 प्रतिशत कोटा तय नहीं

मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि खिलाड़ियों के लिए ए से सी श्रेणी की नौकरियों में 3 प्रतिशत कोटा तय नहीं है। सरकार की पदक लाओ पद पाओ की नीति के तहत खिलाड़ी अधिक नौकरियां भी पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डी ग्रुप में ग्रेडेशन सर्टिफिकेट में कुछ शिकायतें आ रही थी इसलिए उन्हें खत्म करने के लिए उपलब्धियों के आधार पर नौकरियां देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ लाभ देने के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज बनाए जा रहे है। इस साल भी चार मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की गई है। इनमें पंचकूला, फतेहाबाद, चरखीदादरी व पलवल शामिल है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस के लिए सरकारी नौकरियों में बांड लिया जाता है वह लेना अनिवार्य किया गया है

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार दाैरे के दूसरे दिन मंगाली गांव में बालाजी गौशाला के वार्षिक समारोह में शिरकत करने पहंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री जेपी दलाल, नगर निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता व विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी रहे।

अनेक विकास परियोजनाओं की घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नलवा विधान सभा क्षेत्र के लिए करोड़ो रुपयें की अनेक विकास परियोजनाओं की घोषणा की। गांव मंगाली स्थित श्री कृष्ण गौशाला के 17वें वार्षिक महोत्सव एवं गौ-भागवत कथा समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा द्वारा रखी गई एक दर्जन से अधिक मांगों को मंजूर किया गया। मुख्यमंत्री ने मंगाली की पांच पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।

Tags

Next Story