Cm Manohar Lal Khattar ने 2 नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई

Cm Manohar Lal Khattar ने 2 नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई
X
हरियाणा निवास पर आयोजित समारोह में नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त ज्योति अरोड़ा व पंकज मेहता ने हिंदी में शपथ ली।

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने शुक्रवार को ज्योति अरोड़ा व पंकज मेहता को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। हरियाणा निवास पर आयोजित समारोह में दोनों नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों ने हिंदी में शपथ ली।

इस समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, श्रम एवं रोजगार मं अनूप धानक मौजूद रहे। इनके साथ-साथ मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एसीएस श्री अमित झा, एसीएस श्री आनंद मोहन शरण , राजा शेखर, प्रधान सचिव श्री जी. अनुपमा, पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व शपथ लेने वाले सूचना आयुक्तों के पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।


यहां पर उल्लेखनीय है कि सरकार ने राज्य में खाली पड़ी दो सीटों पर सूचना आय़ुक्तों की नियुक्ति तीन दिन पहले ही की है। जिसमें एक नाम रिटायर आईएएस अफसर ज्योति अरोड़ा है, जो वर्तमान एसीएस गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग राजीव अरोड़ा की धर्मपत्नी हैं। इनके अलावा दूसरी खाली पोस्ट पर हिसार के रहने वाले पंकज मेहता की निय़ुक्ति की है। काफी दिनों से कई दिनों से नियुक्ति को लेकर चर्चा चली आ रही थी, दोनों पदों पर लगने के लिए काफी बड़ी संख्या में रिटायर अफसरों ने आवेदन दिए हुए थे।

Tags

Next Story