Cm Manohar Lal Khattar ने पंजाब सरकार को बर्खास्त और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

Haryana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) के नेतृत्व में कई कैबिनेट मंत्री हरियाणा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) को पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, गृह मंत्री अनिल विज,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत खेल मंत्री संदीप सिंह भी थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री को इस तरह के गंभीर सुरक्षा चूक का सामना करना पड़ा। पंजाब सरकार द्वारा सुनियोजित साजिश को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करने वाला कोई भी व्यक्ति पंजाब सरकार के इस असंवैधानिक व्यवहार को कभी माफ नहीं करेगा।
पंजाब में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सुरक्षा में साज़शन चूक किए जाने पर राज्यपाल श्री @Dattatreya जी से भेंट कर पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/rDq37zxt59
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 7, 2022
मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सुरक्षा में इस बड़ी चूक के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी नहीं हैं। भारत के सभी प्रधानमंत्रियों में से नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय हैं। उन्होंने अनुच्छेद- 370 को खत्म करने, राम मंदिर का निर्माण, सीएए आदि जिस तरह के साहसिक फैसले लिए हैं, ऐसा कभी किसी ने सोचा भी नहीं था।
मनोहर लाल ने कहा कि आज हमने राज्यपाल से मुलाकात कर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस सरकार के इस कृत्य की हर राजनीतिक दल ने कड़ी आलोचना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से पंजाब का दौरा करने की बात कही है और हमे नहीं लगता कि वर्तमान सरकार सुरक्षा बहाल करने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती के लिए 'महामृत्युंजय यज्ञ' भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS