नितिन गडकरी से मिले सीएम मनोहर लाल, प्रदेश के 11 हाईवे प्रोजेक्ट‍्स पर की चर्चा

नितिन गडकरी से मिले सीएम मनोहर लाल, प्रदेश के 11 हाईवे प्रोजेक्ट‍्स पर की चर्चा
X
केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने फरीदाबाद बाईपास पर से अतिक्रमण हटाने का भी आश्वासन दिया ताकि डीएनडी-सोहाना एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तेजी लाई जा सके।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने मनाली ठहराव के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की 6,393.32 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इस्माइलाबाद-नारनौल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए चरखी दादरी जिले के खातीवास गांव में भूमि का कब्जा लेने के लिए उनके मंत्रालय की तरफ से सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। नीतिन गडकरी ने फरीदाबाद बाईपास पर से अतिक्रमण हटाने का भी आश्वासन दिया ताकि डीएनडी-सोहाना एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तेजी लाई जा सके।

इन हाईवे परियोजनाओं पर की चर्चा

1 पिहोवा-कुरुक्षेत्र सड़क को एनएच-44 तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करना तथा कुरुक्षेत्र बाईपास का निर्माण।

2 पानीपत-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 (पुराना एनएच-1) पर करनाल जिले में गांव कम्बोपुरा के निकट 117.905 किलोमीटर पर (वाहन अंडर पास) का निर्माण

3 पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग से सैक्टर 26 व सैक्टर 27 को विभाजित करने वाले हिस्से पर स्टैंडअलोन परियोजना के रूप में अंडरपास का निर्माण करवाया जाए

4 दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 (पुराना एनएच-2) पर गांव भागोला के निकट 51.300 किलोमीटर पर पृथला औद्योगिक क्षेत्र के ड्रा पोर्ट को कनैक्विटी देने के लिए अंडर पास का निर्माण

5 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 (पुराना एनएच-8) पर बिलासपुर चौक, कापड़ीवास, बावल चौक तथा राठीवास बुदखा पर अंडरपास का निर्माण

6 इंस्टर्न पेरिफिरियल एक्सप्रेसवे से पलवल जिले में पलवल-अलीगढ़ पर (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334डी) पर लिंक देने के लिए इंटरचेंज का निर्माण

7 नूंह-मंदकोला-पलवल सड़क को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे (एनएच-148एन) के साथ सर्विस रोड का निर्माण

8 फरीदाबाद बाईपास से शुरू होकर चैनसा गांव के पास ईपीई इंटरचेंज के अंतिम छोर तक नये राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण

9 क) रोहतक बाईपास (एनएच-9) पर आरओबी से शुरू होकर रोहतक-भिवानी रेलवे लाइन से गांव भाली आनंदपुर के पास सिंचाई नहर तक सर्विस रोड का निर्माण

ख)बहादुरगढ़-बादली-गुड़गांव रोड क्त्रॉसिंग पर गांव डोभ और मारोढ़ी के बीच बेरी-सांपला रोड क्त्रॉसिंग पर बलौर मोड़, रोहद चौक पर एनएच-9 (पुराना एनएच-10) पर पांच अंडरपास का निर्माण

ग) खरावड़ से नोनंद सड़क तथा गांधरा गांव के पास फ्लाईओवर के साथ-साथ सर्विस रोड का निर्माण

10 जींद शहर के बाईपास वाले हिस्से का एकमुश्त सुधार के लिए डब्ल्यू.आर.टी. फंड जमा करवाना

11 डबवाली से पानीपत तक ईस्ट-वेस्ट एक्सप्रेसवे का निर्माण



Tags

Next Story