Budget 2021 : CM मनोहर बोले संतुलित और लोकहितकारी बजट, देखें नेताओं की प्रतिक्रिया

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि कोरोना के दौरान आर्थिक कठिनाई थी उसके बाद भी संतुलित और लोक हित का बजट पेश किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि जितनी भी आवश्यक चीजें थी सामाजिक सुरक्षा को लेकर सब चीज़ों का ध्यान रखा गया है। इस बजट का लाभ सामान्य समाज को होगा साथ ही हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। खासतौर पर कृषि के लिए 75 हज़ार करोड़ का प्रावधान कर दिया गया है। पशुपालन और डेयरी के लिए बजट में बात है, कपास के किसानों के साढ़े 25हज़ार करोड़ का प्रावधान है। सीएम ने आगे कहा कि एक देश एक राशन पर विशेष फ़ोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि हायर एजूकेशन के लिए अलग से कमीशन गठन करने का फ़ैसला यह भी बेहद ही अहम है।
उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला ने आम बजट का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को रोजगार के नए अवसर पैदा करने, शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान, स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी, कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरी और देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट बताया है। देश के इतिहास में यह पहला डिजिटल बजट पेश हुआ जिसमें केंद्र सरकार ने कोरोना काल की चुनौतियों के बावजूद हरेक वर्ग का ध्यान रखते हुए ह्यआत्मनर्भिर भारतह्ण की नींव रखने वाला बजट देश की जनता को दिया है।
हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि यह देश को उन्नति, समृद्धि के पथ पर ले जाने वाला बजट साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को सुनहरे भविष्य का जो सपना दिखाया था, उसको साकार करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कोविड-19 की चुनौती पूरे विश्व के लिए बेहद सिरदर्द भरी रही है। उसके बाद भी देश में सभी के कल्याण, किसान, मजदूर कल्याण का संतुलित बजट पेश करना देश की आर्थिक गति रफ्तार को बढ़ाने वाला साबित होगा। इज आफ डूइंग बिज़नेस में देश तेजी के साथ आगे बढ़ेगा, विदेशों से निवेश लाने वाले इस बजट का भरपूर लाभ हरियाणा को भी मिलेगा।
वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बजट को एक संतुलित एवं नए दशक का पहला बजट बताया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वद्यिुत के क्षेत्र में कई सुधार और उपलब्धियां देखने में आई हैं। आने वाले समय में बिजली उपभोक्ताओं को सहुलियत प्रदान करते हुए एक ऐसा फे्रमवर्क तैयार करने के लिए इस बजट में घोषणा की गई है, जिससे बिजली उपभोक्ता एक से अधिक संवितरण कंपनियों में से अपना चुनाव करने का विकल्प रख सकेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बजट को 'आत्मनर्भिर भारत' की और कदम बताया। उन्होंने एमएसपी और मंडियां खत्म करने का दुष्प्रचार करने वाले विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि बजट में 50 प्रतिशत लागत मूल्य पर लाभ लेना सुनश्चिति किया गया है। बजट आम आदमी के सपने को साकार करने और आमजन की आशाओं को पूर्ण करने वाला है।
हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट ग्रामीणों और किसानों के लिए लाभकारी सद्धि होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प को साकार करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुत करते हुए एमएसपी का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है। उन्होने कहा कि अब किसानों को यह कहकर बरगलाया नहीं जा सकेगा कि एमएसपी खत्म किया जा रहा है।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में यथार्थ का अहसास भी है और विकास का विश्वास निहित है। केन्द्र सरकार का बजट भारत के आत्म विश्वास को उजागर करने वाला है।
हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य के लिए 137 प्रतिशत वृद्घि करने और आत्मनर्भिर भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना काल से उभरने के बाद केन्द्र सरकार के आम बजट में स्वास्थ्य के लिए गत वर्ष आबंटित किए गए 94 हजार करोड़ की तुलना में इस बार बढाकर 2.23 लाख करोड़ की करना सराहनीय कार्य है।
वहीं कांग्रेस की प्रदेशाध्य़क्ष सैलजा ने कहा कि केंद्रीय बजट ने देशवासियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। केंद्र सरकार के बजट ने हर वर्ग को निराश किया है। बजट में हरियाणा प्रदेश की भी जमकर अनदेखी की गई है। इस बजट में सरकार ने अपने पूंजीपति मत्रिों को ख्याल रखा है, परंतु आम लोगों को इस बजट में कुछ भी नहीं मिला है। यह बजट पूरी तरह से खोखला और जनविरोधी है। सरकार ने इस बजट में सरकारी संपत्तियों को अपने पूंजीपति मत्रिों को हवाले करने की साजिश को अमलीजामा पहनाया है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में किसान की लागत बढ़ा दी गई हैैै। टैक्स में राहत की उम्मीद थी, उसमें भी कुछ नहीं मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS