CM मनोहर लाल बोले : पिछली सरकारों से किया डबल कामए जनहित में लिए निर्णय

- विपक्ष पर बोला हमला, कहा मुफ्तखोरी की बात करने वालों को नहीं रखने दें पैर
- किसान की शिकायत पर छतरियां गांव के पहरी पटवारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देश
Sirsa : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साढ़े आठ साल के कार्यकाल में प्रदेश के लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी और पिछली सरकारों से डबल काम किया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक मंशा लिए बिजली-पानी मुफ्त देने की बात कर रहे हैं, उन्हें पैर न रखने दें क्योंकि उनकी सरकार मुफ्त देने की बजाय आमजन की आमदनी बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के पहले दिन कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरेकां, बड़ागुढ़ा व कालांवाली गांव में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने एक किसान की शिकायत पर छतरियां गांव के नहरी पटवारी नरेश को पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 47 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपये से अधिक की 7 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 32 लाख 58 हजार रुपये की एक परियोजना का उद्घाटन व 47 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी है और पूर्व की सरकारों की शैली को बदलते हुए बिना पर्ची व खर्ची के पढ़े-लिखे लोगों को नौकरी दी है। अकेले सिरसा जिला में साढ़े 8 हजार लोगों को योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई है।
आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए योजनाएं बनाई गई हैं और गरीब आदमी की आमदनी बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। आयुषमान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवाया जा रहा है। सरकार आयुषमान कार्ड के लिए शर्तों पर ढील देने पर विचार कर रही है और 1 लाख 80 हजार रुपये वाले से अधिक आमदनी वाले लोगों को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में 18 हजार तालाब हैं, इन तालाबों की सफाई पंचायतें अपने स्तर पर करवा सकती हैं। गाद निकलने के बाद किसान इस गाद को खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए ग्राम पंचायत से ले सकते हैं। गांवों में सफाई व्यवस्था पंचायतें अपने स्तर पर देखें और इसमें ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। जहां लाइन की दिक्कत है, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा। प्रदेश के 6200 गांवों में से 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है।
साहुवाला में विरोध के लिए किसान हुए एकत्रित, पुलिस ने मनाया
किसान संगठन पहले से ही मुख्यमंत्री के विरोध की घोषणा कर चुके थे। किसान संगठन चढूनी गुट साहुवाला गांव में पहुंच गया ताकि खैरेकां से बड़ागुढ़ा जाते समय रास्ते में मुख्यमंत्री का विरोध किया जा सके। प्रशासन ने किसानों को गांव के गुरुद्वारे में रोक लिया और उनसे मुख्यमंत्री से बातचीत करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान शांत हुए।
विरोध के चलते सरपंच एसोसिएशन पदाधिकारियों को घर पर ही रोका
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते ई-टेंडरिंग सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान कर दिया था। सरपंचों के प्रस्तावित विरोध के चलते पुलिस प्रशासन ने सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक नहीं पहुंचने दिया। एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल सहित कई पदाधिकारियों को पुलिस ने उनके घर पर ही रोक लिया ताकि विरोध की कोई गुजांइश न रहे।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला प्रवासी युवक का शव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS