सीएम मनोहर लाल बोले - आंदोनल की आड़ में उपद्रव करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर यह नियम लागू होता है। जिस प्रकार से किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है, सत्ता व संगठन के लोगों को भी उससे वंचित नहीं किया जा सकता। किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब तक किसानों का चोला पहनकर बैठे उपद्रवियों के प्रति नरम रवैया था, परंतु अब आंदोनल की आड में उपद्रव करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने बुधवार को दिल्ली रोड स्थित किशन लाल कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। नारनौल में एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री की सभा में नारेबाजी की घटना को देखते हुए सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नारनौल से रेवाड़ी आते समय माजरा में प्रस्तावित एम्स की साइड का आवलोकन करने के बाद नक्शा देखकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि भिवाड़ी का दूषित पानी का धारूहेड़ा में प्रवेश नहीं होना चाहिए। मनेठी-माजरा एम्स के निर्माण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के छोटे-छोटे मुद्दे हैंं तथा उनका हल निकालकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लंबे समय से स्थानीय निकाय की प्रॉपर्टी का प्रयोग करने वालों तथा गांवों के लाल डोर के अंदर की जमीन का मालिकाना हक देने की प्रक्रिया चल रही है तथा यह काम पूरा होते ही नियमानुसार प्रॉपर्टी का मालिकाना हक दे दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS