अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम मनोहर लाल, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज

चंडीगढ़। एक बदलते घटनाक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अचानक ही राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से मिलने पहुंचे। आधा घंटे से ज्यादा समय तक दोनों के बीच में चली मुलाकात के बाद में मंत्रिमंडल विस्तार की उन चर्चाओं को बल मिल गया है, जिसके लेकर गत एक माह से भी ज्यादा वक्त से सियासी गलियारों में बहस चल रही है।
मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने गुरुवार की शाम को दिल्ली और गुरुग्राम जाने से ठीक पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ( Governor Bandaru Dattatreya ) से मुलाकात की। जिसके साथ ही सियासी गलियारों में हलचल की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच में आधे घंटे से ज्यादा वक्त मुलाकात चली। जिसके बाद में इसको आने वाले किसी भी दिन होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। हांलाकि राजभवन के सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात धार्मिक विषय को लेकर सीमित थी, उसके बाद भी इस पर कईं तरह की चर्चाएं चल रही हैं। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बंडारू दत्तात्रेय के साथ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह में शामिल होकर लौट रहे सीएम चंडीगढ़ में राजभवन त्रिदंडी चिन्ना मन्नारायणा रामानुज जीयर स्वामी महाराज से मिलने राजभवन आए हुए थे।
बताया जा रहा है कि सीएम जल्द ही दिल्ली में जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ में मुलाकात करने की तैयारी में हैं। इसी क्रम में होमवर्क किया जा रहा है। कुल मिलाकर गुरुग्राम और दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले राजभवन में जाकर राज्यपाल से मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना से जोड़कर देखा जा रहा है। सियासी चर्चा वाले अपनी बहस के दौरान कईं मंत्रियों हटाकर कईं नए चेहरों के नाम लेकर भी सियासी चर्चा को बहस में बदलने का काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS