केंद्रीय मंत्री से मिले सीएम मनाेहर : हरियाणा में अब नहीं रहेगी डीएपी खाद की कमी, 18 रैक मिलेंगे

केंद्रीय मंत्री से मिले सीएम मनाेहर : हरियाणा में अब नहीं रहेगी डीएपी खाद की कमी, 18 रैक मिलेंगे
X
सीएम मनोहर लाल ने दोहराया कि किसानों की जितनी भी आवश्यकता है वह पूरी की जाएगी। डीएपी की कालाबाजारी और बाकी जो भी शिकायतें मिल रहीं उसकी लिए पुलिस की व्यवस्था कर दी गई है, हरियाणा की खाद को बाहर नहीं जाने देंगे।

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डीएपी खाद की सूबे में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सोमवार को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उन्होंने इस संबंध में सारी बात कर ली है, छह रैक की मांग की गई थी लेकिन राज्य को 18 रैक मिलने जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र द्वारा किए जा रहे सहयोग पर आभार जताया है।

बीती शाम को आपात बैठक बुलाई और बाद में फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडवीया से बातचीत की गई। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद में कहा कि 31 अक्टूबर तक 18 रैक आएंगे, राज्य की ओर से फिलहाल 6 रैक की मांग रखी गई थी, जिसे तुरंत ही स्वीकार कर लिया गया है। 3 लाख कट्टे और आएंगे, उससे हमारे प्रदेश में खाद की कमी नहीं रहेगी। नवंबर में गेहूं की बिजाई होनी है उस समय और खाद देंगे। सीएम ने दोहराया कि किसानों की जितनी भी आवश्यकता है वह पूरी की जाएगी। डीएपी की कालाबाजारी और बाकी जो भी शिकायतें मिल रहीं उसकी लिए पुलिस की व्यवस्था कर दी गई है, हरियाणा की खाद को बाहर नहीं जाने देंगे।

सीएम ने कहा कि जहां किसान की जितनी आवश्यकता होगी उसके हिसाब से खाद देंगे लेकिन बिजाई के हिसाब से जरूरत देखकर रेगुलेट किया जाएगा । पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार डीएपी की वैसे भी ज्यादा सप्लाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तारीफ किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा पिछले 7 सालों में जिन चीजों से तकलीफ होती थी उन्हें दूर करने के लिए हमने लगातार योजनाएं बनाई है।

प्रधानमंत्री को सभी योजनाओं का पता लगता है, जो हम हरियाणा में बनाते हैं।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छता का अवार्ड हमें मिला कृषि में भी हमें अवार्ड मिल रहे हैं, प्रधानमंत्री ने हमारे इन प्रयासों पर मोहर लगाई है। दिल्ली में वैश्य समाज के एक कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर हिसार एयरपोर्ट का नाम रखने पर दिल्ली में कार्यक्रम में बुलाया था और अग्रवाल समाज ने तमाम चीजों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। किसान आंदोलन के चलते बंद रास्तों पर बोले मुख्यमंत्री रास्ता खुलवाने के लिए कोर्ट स्तर पर भी तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि आंदोलन में लोकतंत्र की मर्यादा नहीं तोड़ी जानी चाहिए।

Tags

Next Story