रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ सीएम ने की मुलाकात, नए व पुराने प्रोजेक्टस पर की चर्चा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का कहना है कि हरियाणा में रेल से संबंधित प्रोजेक्टस को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ में मुलाकात की है, ताकि उन्हें गति दी सके. इसके अलावा कुछ नई योजनाओं को लेकर चर्चा की गई है।
सीएम ने बताया छह प्रोजेक्टस को लेकर रेल मंत्री से चर्चा हुई है। पंचकूला रेलवे स्टेशन का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजना है। करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को सैद्धाांतिक सहमति मिल गई है। करनाल से यमुनानगर रेलसवे लाइन को बनाया जाएगा उसकी डीपीआर तैयार की जाएगी।
जिस पर जल्द ही काम शुरु करेंगे। कैथल में भी रेलेव की ओऱ से एलिवेटेड रेल ट्रैक तैयार करने की योजना है, चार किलोमीटर के रेलवे ट्रैक को लेकर सहमति बन चुकी है। रोहतक में एलिवेटेड ट्रैक के नीचे जो सड़क है, उसको पीडल्ब्यूडी बनाएगा, कलानौर में भिवानी हरिद्वार रेल हाल्ट बनेगा, एक साल के लिए मंजूरी मिल गई है। पैसेंजर के हिसाब से आगे अनुमति मिलेगी। रोहतक के सैड को लाली गांव में शिफ्ट करने पर सर्वे कराया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS