अस्पताल में पानी की टंकी पर चढ़ गए कैथल के सीएमओ, देखें क्या था पूरा मामला

हरिभूमि नयूज. कैथल
शनिवार को गुहला के सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण करते हुए सीएमओ कैथल डा.शैलेन्द्र ममगाई (शैली) ने अस्पताल प्रबंधन की पूरी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में उनके एकाएक पहुंचने पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि गत दिवस गांव कौल सीएचसी में की गई छापामारी से गुहला का स्टाफ भी सर्तक तो था लेकिन गुहला का नंबर इतना जल्द पड़ेगा यह अंदेशा किसी को नही था। डा.शैली ने अस्पताल में पहुंचकर जहां हर व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया, वहीं अस्पताल में लगी पानी के नलों, छत में लगे पंखों ओर शौचालयों में पानी व अन्य तरह की व्यवस्था को भी जांचा। अस्पताल में सीएमओ को जहां भी कमियां नजर आई वहीं कर्मचारियों को जमकर लताड़ भी लगाई।
अस्पताल में सीएमओ के घुसते ही अलर्ट हुए कर्मी
सीएमओ के अस्पताल में पहुंचते ही पूरा अस्पताल प्रबंधन अलर्ट हो गया ओर अफरा-तफरी में सबने अपनी-अपनी सीटें संभाल ली। निरिक्षण के दौरान सीएमओ ने कर्मचारियों के बैठने का कक्ष, लैब, दवाईयों के कमरे, शौचालयों आदि के साथ-साथ कोविड़-19 प्रबंधन का भी जायजा लिया। सीएमओ ने बताया कि गुहला अस्पताल का यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं उन अस्पतालों की पूरी व्यवस्था की जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी प्राथमिक जिम्मेवारी है, उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों ने कोरोना वारियर्स के तौर पर अपनी अहम भूमिका अदा की है ओर जनता के मन में सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास भी बढ़ाया है। इसलिए व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए काम करें यह उनका दायित्व भी है कि लोगों का विश्वास सरकारी व्यवस्था में ओर भी बढ़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS