सीएनजी वाहन मालिक परेशान : बॉर्डर पर अब भी सभी CNG Filling Station चालू नहीं

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
किसान आंदोलन के कारण टीकरी बॉर्डर करीब एक साल से भी अधिक समय तक अवरुद्ध रहा। इस कारण टीकरी बार्डर पर स्थित पेट्रोल पंप भी ठप हो गए थे। हालांकि आंदोलन के खात्मे के बाद यहां कुछ दिन में पेट्रोल-डीजल की बिक्री तो शुरू हो गई, लेकिन सीएनजी फिलिंग शुरू नहीं हो पाई थी। अब तीन स्टेशनों पर तो सीएनजी फिलिंग शुरू कर दी गई है, लेकिन शेष पर भी जल्द सीएनजी फिलिंग शुरू होने की संभावना है।
बता दें कि दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर टीकरी बॉर्डर पर एक साथ पांच पेट्रोल पंपों पर सीएनजी की व्यवस्था है। लेकिन किसान आंदोलन के कारण यहां चल रहे धरने-प्रदर्शन के कारण ये सभी भी बंद हो गए थे। यहां नियुक्त स्टॉफ भी घर भेज दिया गया था। हालांकि दिसंबर के पहले पखवाड़े में आंदोलन समाप्त होने के साथ ही दिल्ली-हरियाणा के बीच रास्ता भी खुल गया। इसके साथ ही इन पंपों पर नियुक्त कर्मचारी भी लौट आए। दो-चार दिन बाद यहां पेट्रोल डीजल की बिक्री भी शुरू हो गई थी। लेकिन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को अपनी व्यवस्था बहाल करने में समय लग गया। नए साल की शुरूआत में यहां सीएनजी आपूर्ति शुरू कर दी गई। अब तक तीन पेट्रोल पंपों पर सीएनजी फिलिंग शुरू हो चुकी है। यहां दिनभर वाहनों की कतार लगी रहती है। इसके कारण घेवरा मोड़, हिरनकूदना मोड़ व पीवीसी मार्केट स्थित पंपों पर जाकर सीएनजी भरवानी पड़ती है। जिसके चलते वाहन चालक परेशान भी हैं। हालांकि टीकरी बॉर्डर के शेष पंपों पर भी सीएनजी जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS