नांगल चौधरी में नव निर्मित अम्बेडकर भवन में खुलेगा गरीबों के लिए कोचिंग सेंटर, इनके बच्चों को मिलेगी सुविधा

नांगल चौधरी में नव निर्मित अम्बेडकर भवन में खुलेगा गरीबों के लिए कोचिंग सेंटर, इनके बच्चों को मिलेगी सुविधा
X
डॉक्टर अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर भवन में ग़रीब विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर खुलवाने का विचार पिछले एक वर्ष से कर रहे थे। इस विषय में उन्हें दो अलग अलग अर्ध सरकारी पत्र अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रम विभाग एवं शहरी सम्पदा विभाग को लिखे तथा उनसे सकारात्मक एवं सक्रिय सहयोग मिला।

हरिभूमि न्यूज. नारनौल। प्रदेश सरकार ने नांगल चौधरी हल्के के गरीब बच्चों लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए शहरी सम्पदा और श्रम विभागों के माध्यम से बीपीएल परिवारों एवं श्रमिकों के परिवारों के बच्चों को कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। इस आशय का पत्र श्रम विभाग की संस्तुति पर शहरी संपदा विभाग ने हाल ही में जारी किया है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नांगल चौधरी शहर में लगभग एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से अम्बेडकर भवन का निर्माण हुआ है तथा इसके साथ ही एक बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण भी हुआ है जिस पर लगभग एक करोड़ रुपया खर्च आया है।


डॉक्टर अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर भवन में ग़रीब विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर खुलवाने का विचार पिछले एक वर्ष से कर रहे थे। इस विषय में उन्हें दो अलग अलग अर्ध सरकारी पत्र अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रम विभाग एवं शहरी सम्पदा विभाग को लिखे तथा उनसे सकारात्मक एवं सक्रिय सहयोग मिला। तदोपरांत मुख्यमंत्री महोदय ने भी इस प्रस्ताव पर तुरंत स्वीकृति प्रदान कर दी । दिनांक 24 मार्च 2023 को शहरी सम्पदा विभाग ने सरकार की स्वीकृति का पत्र जारी किया है। इस कोचिंग सेंटर में गरीबों के बच्चों से फीस नगण्य होगी तथा श्रम विभाग अपने स्तर पर कोचिंग सेंटर का सारा खर्च वहन करेगा जिसमें सक्षम अध्यापकों की नियुक्ति भी सम्मिलित है। जब कोचिंग सेंटर की आवश्यकता नहीं रहेगी तो उस स्थिति में इस भवन के उपयोग किए जाने वाले भाग का कब्जा वापस शहरी संपदा विभाग के पास आ जाएगा।

डॉक्टर यादव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अंबेडकर भवन का एक आंशिक हिस्सा ही आवश्यकतानुसार इसके लिए उपयोग में लाया जाएगा तथा शेष भवन में अन्य गतिविधियां चालू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की अंत्योदय योजना का समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास से सीधा संबंध है और इसी लिए यह सुविधा समाज के गरीब वर्ग के लिए प्रारंभ की जा रही है। इसके सफलतापूर्वक लागू होने के उपरांत क्षेत्र के गरीब बच्चों के लिए आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी तथा उम्मीद है कि यह नई प्रतिभाओं को निखारने में अपना योगदान देगा।

Tags

Next Story