कोचिंग सेंटर व कंप्यूटर सेंटरों को कोविड नियमों को ठेंगा दिखाना पड़ा महंगा, काटे गए चालान

हरिभूमि न्यूज : कैथल
कैथल शहर के कोचिंग सेंटर व कंप्यूटर सेंटर संचालकों को सेंटर खोलना तथा कोविड नियमों को ठेंगा दिखाना उस समय महंगा पड़ गया जब जिला प्रशासन की टीम ने एक के बाद एक चार सेंटर संचालकों को पांच-पांच हजार के चालान थमा दिया।
डीसी प्रदीप दहिया के आदेशानुसार शनिवार को नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने अपनी टीम के साथ विभिन्न कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर सेंटर और लाइब्रेरी की जांच की। अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई से सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया तथा कई सेंटर संचालक अपने सेंटरों को ताला जड़कर रफू चक्कर हो गए।
टीम ने कार्रवाई करते हुए सेंटरों के अंदर बने कमरों की जांच की तो वहां पर विद्यार्थी बैठे हुए मिले। इस पर टीम ने पिहोवा चौक से अंबाला रोड पर तीन सेंटरों तथा करनाल रोड स्थित एक सेंटर का पांच-पांच हजार रुपये के चालान किया। यही नहीं इसके बाद टीम ने पदमा सिटी मॉल का रूख किया। यहां पर टीम ने बिना मास्क के छह दुकानदार व सेंटर का चालान किया। छापेमारी कार्रवाई के चलते पदमा सिटी मॉल में बैठे युवा व युवतियां वहां से खिसकते नजर आए। यही नहीं कई दुकानदारों व सेंटर संचालकों ने अपने-अपने कार्यालयों को बंद कर दिया। इसके बाद टीम ने नगर का रूख किया तथा विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क पाए जाने पर 15 व्यक्तियों के 500-500 के चालान किए।
डीसी की मुहिम लाएगी रंग
शहरवासी रमेश, बलबीर, श्याम लाल ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया जिस प्रकार से पूरे जिलावासियों को कोविड से बचाने को जुटे हैं तो अब यह मुहिम एक अभियान बन गई है। आज जिला का 15 आयु वर्ग से प्रत्येक बच्चा, जवान व बुढ़ा कोविड का टीकाकरण करवा रहा है। उन्होंने कहा कि सेंटर संचालक अपनी जेब भरने के लिए युवाआें की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे जो सही नहीं है। डीसी की इस मुहिम में सहयोग करना सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है।
भविष्य में भी जारी रहेगी मुहिम
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने बताया कि उन्होेंने शनिवार को कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर सेंंटर व लाइब्रेरी की जांच की। जांच के दौरान टीम द्वारा चार सेंटर संचालकों के पांच-पांच हजार के, छह दुकानदारों तथा 15 अन्य लोगों के पांच-पांच सौ के चालान किए हैं। उन्होंने बताया कि नियम सभी के लिए एक समान हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जांच अभियान जारी रहेगा तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS