Train Accident : रोहतक- दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कोयला लदी मालगाड़ी हुई डिरेल, बाधित हुआ रेल यातायात, कई ट्रेनें लेट

हरियाणा में रोहतक-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर गांव खरावड के रेलवे स्टेशन के पास रविवार को सुबह करीब दस बजकर सात मिनट पर एक मालगाड़ी की नौ बोगी पटरी से उतर गई। अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित है, वहीं कई ट्रेनें भी लेट हो गई। हादसे का पता लगते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। ट्रैक को खाली करने के लिए राहत कार्य शुरू करवाए गए। रविवार देर रात तक ट्रक खाली होने की सम्भावना है। इस ट्रैक पर सोमवार सुबह तक रेलगाड़ियां दोबारा शुरू हो पाएंगी। हादसे की वजह से 4 रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ी। जबकि 8 गाड़ियों को वाया पानीपत जींद रवाना किया गया।
जानमाल का नुकसान नहीं
गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और जानमाल का भी नुकसान नहीं हुआ। मामले के अनुसार, खरावड़ के पास ट्रैक से गुजरते समय मालगाड़ी के डिब्बे अचानक से पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी काेयला लेकर दिल्ली से सूरतगढ़ जा रही थी। मालगाड़ी की स्पीड भी उस समय अधिक नहीं थी, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं अब अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेलवे ट्रक में गड़बड़ी थी या मालगाड़ी में कोई तकनीकी खराबी हुई। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करके कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्रक को खाली करने के लिए जेसीबी की मदद से राहत कार्य शुरू करवा गया। रात भर में कोयला और मालगाड़ी की बोगी हटाकर ट्रक की मरम्मत कार्य जारी रहा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस जगह के आसपास पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यहां ट्रैक में कोई तकनीकि खराबी हो सकती है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी एक ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से नीचे उतरने से बड़ा हादसा हो चुका है। 24 जून को भी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी नीचे उतर गई थी। इन हादसों के बाद कई बार मरम्मत कार्य करवाए जा चुके हैं। श्रीगंगानगर दिल्ली और भटिंडा दिल्ली एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसके अलावा नई दिल्ली स्पेशल भी रद्द की गई है। दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस और दिल्ली श्रीनगर गाड़ी भी कुछ समय के लिए रद्द की गई है।
सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मौके पर जाकर जांच की गई। इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। कई रेलगाड़ियों के रूट बदलने पड़े हैं जबकि कई गाड़ियों को वाया जींद पानीपत भेजा गया है। राहत कार्य जारी हैं, देर रात तक ट्रैक को ठीक किया जा सकेगा। सोमवार सुबह दोबारा रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। - बीएस मीना, स्टेशन अधीक्षक, रोहतक
इन गाड़ियों के बदले गए रूट
< रेलवे ने जम्मू तवी चेन्नई अंडेमान एक्सप्रेस का रूट बदला है। अब यह गाड़ी वाया जींद पानीपत नई दिल्ली जाएगी
< डिबरूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस वाया दिल्ली पानीपत जींद होकर जाएगी
< दिल्ली सराय रोहिला बीकानेर एक्सप्रेस वाया दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर पानीपत जींद जाएगी। तिलक ब्रिज भिवानी एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली सोनीपत होकर रोहतक जाएगी
< कन्याकुमारी कटरा एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली पानीपत होकर जींद जाएगी
< भटिंडा गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस वाया हिसार जाखल जींद होकर पानीपत से नई दिल्ली जाएगी
< लोहियाखास नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया जींद पानीपत नई दिल्ली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS