प्राइमरी स्कूल में निकला कोबरा सांप : बच्चों व शिक्षकों में मचा हडकंप, स्नैक केचर नवजोत ढिल्लो ने किया रेस्क्यू

प्राइमरी स्कूल में निकला कोबरा सांप : बच्चों व शिक्षकों में मचा हडकंप, स्नैक केचर नवजोत ढिल्लो ने किया रेस्क्यू
X
प्राइमरी स्कूल में रखी ईटों के बीच एक कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप मिलने की सूचना मिलते ही स्नैक केचर नवजोत सिंह ढिल्लो अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे और यहां से सांप को पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया।

हरिभूमि न्यूज टोहाना। उपमंडल के गांव लोहाखेड़ा के प्राइमरी स्कूल में बुधवार को उस समय हडकंप मच गया, जब स्कूल में रखी ईटों के बीच एक कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप मिलने की सूचना मिलते ही स्नैक केचर नवजोत सिंह ढिल्लो अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे और यहां से सांप को पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया। समय रहते सांप दिखने से बड़ी अनहोनी होने से टल गई, वहीं बच्चों और अध्यापकों ने भी राहत की सांस ली।

जिले के टोहाना खंड के गांव लोहाखेड़ा में एक ही बिल्डिंग में प्राइमरी पाठशाला व आंगनबाड़ी सेंटर चल रहा हैं। दोनों ही जगह नन्हें-मुन्ने बच्चे खेलते, कूदते और पढ़ते हैं। आंगनबाड़ी हेल्पर ने सेंटर की दीवार के पास देखा कि वहां एक सांप था। सांप दिखने की सूचना मिलते ही स्कूल में हडकंप मच गया और अध्यापकों ने इस बारे में तुरंत टोहाना के स्नैक केचर नवजोत ढिल्लो को सूचना दी। सूचना मिलते ही नवजोत ढिल्लो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की तो दीवार के साथ पड़ी ईटों के बीच एक सांप दिखाई दिया। इसके बाद उनकी टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांप को जीवित बाहर निकाला। यह एक कोबरा सांप बताया जा रहा है। स्नैक केचर नवजोत ढिल्लो ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।


Tags

Next Story