College Admission Process 2023 : अभी और करना होगा इंतजार, यूजी दाखिले का दोबारा जारी होगा शेड्यूल

College Admission Process 2023 : अभी और करना होगा इंतजार, यूजी दाखिले का दोबारा जारी होगा शेड्यूल
X
पिछले दिनों उच्चतर शिक्षा विभाग ने यूजी में दाखिले के लिए पांच जून से 19 जून तक पोर्टल खुलने की अधिसूचना जारी की थी।

रोहतक। उच्चतर शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) ने यूजी में दाखिले (Admission) के लिए जारी किए शेड्यूल को रद कर दिया है। इस बारे में विभाग ने महाविद्यालयों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों उच्चतर शिक्षा विभाग ने यूजी में दाखिले के लिए पांच जून से 19 जून तक पोर्टल खुलने की अधिसूचना जारी की थी। वहीं गत 29 से 31 तक पोर्टल पर महाविद्यालयों को कोर्स, सीट सहित अन्य डिटेल अपलोड करनी थी, 29 को पोर्टल तो खुला लेकिन 31 तक छात्रों के दाख़िला से संबंधित कोई भी जानकारी अपलोड नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि इसी कारण उच्चतर शिक्षा विभाग ने यूजी में दाखिले की तारीख़ों सहित सभी शेड्यूल रद कर दिए हैं। फिलहाल पोर्टल कब खुलेगा इस बारे में पत्र जारी नहीं किया गया है।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल पर शेड्यूल स्थगित दर्शाया गया

गत 3 जून को उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल पर ऑनलाइन एडमिशन शेड्यूल हैज बीन पोस्टपोन्ड टिल फर्दर ऑर्डर ये जानकारी डाली। जिसके बाद महाविद्यालयों ये स्पष्ट हो गया कि पांच जून से जो दाखिला प्रक्रिया शुरु होनी थी अब उनकी तारीखों में बदलवा किया जाना तय हो गया है। वहीं इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पत्र के जरिए ये अधिसूचना भी जारी कर दी गई। खबर लिखे जाने तक पोर्टल खुलने नई तारीखों संबंधी कोई पत्र जारी नहीं किया गया था।

29 से 31 तक कॉलेज को अपलोड करनी थी डिटेल

पांच जून से खुलने वाले पोर्टल से पहले गत 29 से 31 मई तक महाविद्यालयों को यूजी में दाखिलों की प्रक्रिया के तहत कोर्स, सीटें, कोर्स कंबीनेशन फीस सहित अन्य डिटेल अपलोड करनी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि पोर्टल पर सिर्फ बैंक डिटेल, इमेल, नोडल ऑफिसर आदि जानकारी ही अपलोड हो पाई। काेर्स, सब्जेक्ट, सीट, फीस मॉड्यूल का आप्शन नहीं आया। ये स्थिति 31 मई तक रही, जिसके बाद ये अटकलें लगनी शुरु हो गई कि विभाग तारीखों में बदलवा कर सकता है।

विद्यार्थियों का बढ़ा इंतजार

शेड्यूल स्थगित होने के बाद अब दाखिलों के लिए विद्यार्थियों को और थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि छात्रों ये दाखिले के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी जरुरी दस्तावेज जुटा लिए थे। लेकिन अब पोर्टल खुलने की नई तारीखों का एलान होने के बाद ही दाखिला संबंधी आगे की प्रक्रिया शुरु की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- Mission Admission 2023 : हरियाणा के 37 कॉलेजों में नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी, साइबर सुरक्षा भी पढ़ेंगे विद्यार्थी

Tags

Next Story