Haryana में बिना स्टूडेंट्स के 4 अगस्त से खुलेंगे कॉलेज, स्टाफ देगा ड्यूटी

Haryana में बिना स्टूडेंट्स के 4 अगस्त से खुलेंगे कॉलेज,  स्टाफ देगा ड्यूटी
X
उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने पत्र जारी किया है। पत्र में हवाला दिया गया है कि ऑनलाइन तरीके से 70 फीसदी कक्षाएं पूरी की जाएगी। साथ ही बची हुई 30 फीसदी कक्षाएं परिस्थितियों के सामान्य होने पर फेस-टू-फेस लगाई जाएगी।

नारनौल। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा (Higher Education Department) के महानिदेशक ने पत्र जारी किया है। पत्र के हिसाब से 4 अगस्त से प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालय (Government college) में पूरे स्टाफ को नियमित ड्यूटी देनी होगी। यहीं नहीं, पत्र में हवाला दिया गया है कि ऑनलाइन (Online) तरीके से 70 फीसदी कक्षाएं पूरी की जाएगी। साथ ही बची हुई 30 फीसदी कक्षाएं परिस्थितियों के सामान्य होने पर फेस-टू-फेस लगाई जाएगी। हैरानी की बात है कि अभी तक विद्यार्थियों की ना परीक्षा हुई और ना ही एडमिशन हो पाया है। बावजूद इसके कॉलेज स्टाफ को बुलाने का आदेश जारी कर दिया गया।

उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक ने प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों, सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं स्व पोषित महाविद्यालयों को पत्र जारी कर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। पत्र के अनुसार कालेज के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को चार अगस्त से नियमित रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। कालेज प्राचार्य को कालेज के नियमित सैनिटाइज करने एवं अन्य प्रोटोकोल फॉलो करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही शीघ्र ही विद्यार्थियों के लिए समय सारिणी तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।

लेक्चर तैयार कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन करेंगे प्रेषित

पत्र में यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी कॉलेज प्रवक्ता अपने विषय के लेक्चर तैयार कर उन्हें कॉलेज से ही छात्रों को ऑनलाइन प्रेषित करें। प्रायोगिक विषय वाली कक्षाओं में थ्योरी की कक्षाएं नवंबर 2020 तक पूरी की जाएं। साथ ही साथ गैर प्रायोगिक कक्षाओं में जो भी टॉपिक फेस-टू-फेस किए जाने थे उन्हें ऑनलाइन पूरे किए जाए। कॉलेज यह भी सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन तरीके से 70 फीसदी कक्षाएं पूरी की जाएं। जिन विद्यार्थियों के पास इंटरनेट इत्यादि की सुविधा नहीं है वह विद्यार्थी नजदीकी सीएससी केंद्र से अपना अध्ययन पूरा कर सकते हैं। बची हुई 30 फीसदी कक्षाएं परिस्थितयों के समान्य होने पर फेस-टू-फेस लगाई जाएगी।

स्टाफ को नियमित ड्यूटी देनी होगी

पीजी कॉलेज नारनौल के पीआरओ चंद्रमोहन ने बताया कि 4 अगस्त से कॉलेज में पूरे स्टाफ को नियमित ड्यूटी देनी होगी। इस बाबत उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक की ओर से पत्र जारी किया गया है। अभी तक ना परीक्षा और ना ही एडमिशन विद्यार्थियों का हो पाया है, फिर कॉलेज स्टाफ नियमित कॉलेज में आएगा? सवाल पर उनका कहना था कि नियमित आने के बाद ही उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर परीक्षा-एडमिशन या अन्य शिक्षा से जुड़े पहलुओं पर तैयारी की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को परेशानी ना हो।


Tags

Next Story