भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कालेजों में इसी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश दिए जाएंगे

हरिभूमि न्यूज . गोहाना
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (विवि) द्वारा अपने अधीनस्थ कालेजों में इसी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश दिए जाएंगे। इस विषय के संदर्भ में विवि के अंतर्गत कालेजों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षाता डीन कालेज प्रो. श्वेता हुड्डा ने की। उनके अनुसार महिला विवि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अपने अधीनस्थ कालेजों में स्नातकोत्तर कोर्सों में प्रवेश दिए जाएंगे। विवि में आयोजित कार्यशाला में कालेजों में स्नातकोत्तर कोर्सों में प्रवेश, पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण और मेरिट लिस्ट संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रो. श्वेता हुड्डा ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना में एमकॉम और एमए भूगोल कोर्सों की 80-80 सीट हैं। ताऊ देवी लाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल में एमए अंग्रेजी, एमकॉम और एमएससी भूगोल के लिए 40-40 सीटें हैं।
राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत में एमए राजनीति शास्त्र के लिए 40 सीटें, राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में एमकॉम के लिए 40 सीटें तथा आर्य आदर्श महिला कॉलेज मडलौडा में एमए अंग्रेजी, एमए अर्थशास्त्र, एमए इतिहास, एमए राजनीति शास्त्र के लिए 40-40 सीटें, एमकॉम व एमएससी केमिस्ट्री के लिए 60-60 सीटें और एमएससी फिजिक्स के लिए 80 सीटें निर्धारित की गई हैं। कार्यशाला में महिला विवि से संबंधित कालेजों के प्राचार्यों ने भाग लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS