कार व टैंकर की भिड़ंत, बीएसएफ जवान संग पत्नी व बच्ची की मौत

हरिभूमि न्यूज. राजौंद। कैथल असंध मार्ग पर एक कार व कैंटर की टक्कर से पति-पत्नी व उनकी बच्ची सहित तीन व्यक्तियों की मौत (death) हो गई जबकि कार चालक की गंभीर स्थिति के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया।
मरने वालों की पहचान बीएसएफ के जवान आशीष कुमार, उसकी पत्नी सोनी तथा उनकी पांच साल की बच्ची अंशिका के रूप में हुई है। यह जवान बिहार के मध्यपुरा जिला से गांव सुखासन का रहने वाला था। वह अपने परिवार (family) के साथ दिल्ली से फिरोजपुर जा रहे थे।
जैसे ही वह दोपहर को नरवल गांव के निकट पहुंचा तो उनकी गाड़ी सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। टक्कर लगने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा सड़क किनारे खदानों में जा घुसी। सूचना मिलते ही राजौंद थाना प्रभारी चंद्रभान पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहगीरों की सहायता से कार में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार बीएसएफ जवान आशीष कुमार आयु करी 33 वर्षी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसकी 28 वर्षीय पत्नी सोनी, पांच वर्षीय बच्ची अंशिका व चालक उत्तम नांगर बुरी तरह से जख्मी थे।
पुलिस ने उन्हें कैथल के नागरिक अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने आशीष कुमार, उसकी पत्नी सोनिया तथा बच्ची अंशिका को मृत करार दे दिया जबकि घायल चालक उत्तम नांरग की स्थिति भी गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया है। एक साथ पूरे परिवार की मौत होने की सूचना आग की तरह फैल गई तथा लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS