यमुनानगर : दो स्कूल बसों में आमने सामने की जोरदार टक्कर, बच्चों में मची चीख-पुकार

रादौर ( यमुनानगर )
गांव घिलौर के नजदीक मंगलवार सुबह दो स्कूल बसों में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के अगले हिस्से बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार एक के चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि बसों में उस समय कम बच्चे सवार थे और वह बाल-बाल बच गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक लाडवा क्षेत्र में स्थित दो पब्लिक स्कूलों की बसंे मंगलवार सुबह बच्चों को लेने के लिए उनके गांव में जा रही थी। इस दौरान बसों में कुछ बच्चे भी सवार थे। रास्ते में गांव घिलौर के नजदीक दोनों बसों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बसों के अगले हिस्से बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार दोनों बसों के चालक पवन कुमार व रणजीत कुमार समेत एक का परिचालक बलविंद्र सिंह घायल हो गया।
गनीमत यह रही कि दोनों बसों में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए और उन्हें खरोंच तक नहीं आई। घायलों को अस्पताल में भरती करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची । मामले में जांच कर रहे थाना प्रभारी रघबीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक वहां से सभी जा चुके थे। मामले में अगर कोई शिकायत आती है तो उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS