वाहनों पर कलर कोडिड स्टीकर जरूरी, नहीं तो कटेगा चालान

वाहनों पर कलर कोडिड स्टीकर जरूरी, नहीं तो कटेगा चालान
X
सरकार की हिदायत अनुसार सभी वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) व कलर कोडिड स्टीकर लगवाना अति आवश्यक है।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

सरकार की हिदायत अनुसार सभी वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) व कलर कोडिड स्टीकर लगवाना अति आवश्यक है। ऐसा न करने पर आपका चालान कट सकता है। आरटीए गौरी मिड‍्ढा ने बताया कि कुछ वाहन मालिकों ने अभी तक एचएसआरपी व कलर कोडिड स्टीकर अपने वाहन पर नहीं लगवाएं हैं। वाहन मालिकों को सरकार द्वारा ऑनलाइन एचएसआरपी के लिए आवेदन पर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

यदि वाहन मालिक अपने वाहन पर एचएसआरपी व कलर कोडिड स्टीकर नहीं लगवाता है तो उन वाहनों के चालान किए जाएंगे तथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इतना ही नहीं उनके वाहनों को परिवहन पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट करते हुए वाहनों का आरटीए कार्यालय द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाएगा, जैसे कि पासिंग, परमिट व अन्य इत्यादि कार्यो पर रोक लगा दी जाएगी।

Tags

Next Story