फेसबुक पर LIVE आकर व्यक्ति ने कहा- 6 वर्षीय बेटी सहित नहर में कूदकर करूंगा आत्महत्या, पुलिस पर गंभीर आरोप

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
थाना केयूके में पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मामले में दोषियों की गिरफ्तारी न होने से खफा एक पिता ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बेटी सहित आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। संजय नाम का यह व्यक्ति फेसबुक लाइव में नहर किनारे खड़ा दिखाई दे रहा है उसके साथ उसकी 6 वर्षीय बेटी भी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गोताखोरों से संपर्क किया। गाेताखारों ने टीमें बनाकर नहर पर जगह-जगह सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ पता नही चल सका।
फेसबुक पर लाइव आकर व्यक्ति ने कहा कि मैं और मेरे बच्चे दोनों नहर पर खड़े हैं। संजय ने थाने के एसएचओ राजपाल, डीएसपी सुभाष चंद और डीएसपी जयसिंह लाडवा पर आरोपियों का साथ देने के आरोप लगाए हैं। नरेश, शुभम व साहिल पर भी आरोप लगाए है। आरोप लगाया कि पुलिस मामले के दोषियों की सुनवाई कर रही है। दोषियों द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही है। हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए मैं और मेरी बच्ची दोनों नहर में डूब कर मरने जा रहे हैं। अगर हम मर जाते हैं तो हमारी मौत के जिम्मेदार यह सभी लोग होंगे। संजय का कहना है कि हम मरने के लिए तैयार है।
हम और इंतजार नही कर सकते। वह इससे ज्यादा सबूत नही दे सकता है, सिर्फ मरकर ही बता सकते हैं कि आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ क्या किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से हम बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं। मेरी बच्ची के साथ इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जिस कारण वह अपनी बेटी के साथ नहर में डूबकर मरने जा रहे हैं, जिसके जिम्मेदार एसएचओ राजपाल, डीएसपी सुभाष चंद और डीएसपी जयसिंह लाडवा सहित नरेश, शुभम व साहिल जिम्मेवार होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS