अब इंस्पेक्टर को ही मिलेगी थानों की कमान, DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिये आदेश

अब इंस्पेक्टर को ही मिलेगी थानों की कमान, DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिये आदेश
X
इन आदेश के बाद में अब पुलिस लाइन और इध-उधर लगाए गए पुलिस निरीक्षकों ( इंस्पेक्टरों ) को जल्द ही बढ़िया पोस्टिंग मिल जाने की उम्मीद बंध गई है।

चंडीगढ़। आने वाले वक्त में थानों ( Police Station ) की कमान सब इंस्पेक्टर ( उपनिरीक्षक ) को नहीं सौंपी जाएगी। इस संबध में प्रदेश पुलिस महानिदेशक ( Dgp ) आफिस की ओर से सभी एसपी ( Sp ) को पत्र भेजकर निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। इन आदेश के बाद में अब पुलिस लाइन और इध-उधर लगाए गए पुलिस निरीक्षकों ( इंस्पेक्टरों ) को जल्द ही बढ़िया पोस्टिंग मिल जाने की उम्मीद बंध गई है।

जानकारी के अनुसार पूरे मामले में शिकायत की गई थी कि पर्याप्त संख्या में निरीक्षक रेंक के स्टाफ के होते हुए भी थानों में सब इंस्पेक्टर ( sub Inspector ) अर्थात टू स्टार को जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ( DGP Prashant Kumar Agarwal ) ने फरमान जारी कर इस संबंध में साफ कर दिया है कि अब थानों की कमान तीन स्टार अफसर से नीचे के पास नहीं होगी अर्थात टू स्टार उपनिरीक्षकों के हाथ में थाने की कमान नहीं सौंपी जाएगी।

Tags

Next Story