नाबालिग से गैंगरेप मामले में आयोग ने मुख्य सचिव व डीजीपी सहित रेवाड़ी के डीसी और एसपी से मांगा जवाब

नाबालिग से गैंगरेप मामले में आयोग ने मुख्य सचिव व डीजीपी सहित  रेवाड़ी के डीसी और एसपी से मांगा जवाब
X
एक शादी समारोह के दौरान रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव में 24 मई को हुई थी घटना, वीडिया वायरल होने पर हुआ था खुलासा, छह आरोपितों में पांच नाबालिग हैं।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

कसौला थाना क्षेत्र के गांव में शादी समारोह के दौरान नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी व एसपी को तीसरी बार नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। आयोग का नोटिस मिलने पर एसपी ने कहा कि 20 जुलाई को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। मामले के सभी आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं तथा विस्तृत जानकारी के साथ अब फिर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। रामपुरा थाना के एक गांव में 24 मई को शादी समारोह चल रहा था। शादी समारोह के पास खेलते हुए एक बालिग व पांच आरोपित अपने ही समाज की एक 10 वर्षीय बच्ची को स्कूल में ले गए।

जहां आरोपितों ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाई तथा सभी अपने-अपने घर चले गए। बच्ची ने भी घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी। आरोपितों द्वारा बनाई गई वीडियो 9 जून को बच्ची के पड़ोसी के मोबाइल पर पहुंचने के बाद घटना का खुलासा हुआ। नाबालिग से गैंगरेप की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक बालिग सहित सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हएु अधिकारियों से जवाब मांगा। 26 जून व 12 जुलाई को दो बार जवाब मांगने के बाद भी जवाब नहीं मिलने के बाद आयोग ने एक बार फिर 23 जुलाई को आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी, रेवाड़ी डीसी व एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तबल की है।

20 जुलाई को भेज दी थी रिपोर्ट

एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि हमने मामले की रिपोर्ट डीजीपी कार्यालय में रिपोर्ट भेज दी थी। 20 जुलाई को फिर से पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान भी कोर्ट में पेश किया जा चुका है। जिसका विवरण रिपोर्ट में भी दिया गया है।

Tags

Next Story