कॉमनवेल्थ में कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा नांदल के पति की संदिग्ध हालातों में मौत, नशे की ओवरडोज की आशंका

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कॉमनवेल्थ में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान पूजा नांदल के पति अजय की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। अजय के दो पहलवान साथी रवि और सोनू गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस को आशंका है कि नशे की हैवी डोज मौत का कारण बनी। लेकिन पुलिस साथ-साथ यह भी बोल रही है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा। अजय के पिता बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें अजय के साथी रवि पर ही आरोप लगाया है। पिता ने शक जताया है कि रवि ने ही नशे की हैवी डोज दी है।
घटना उस समय हुई जब वह कार में अपने दो साथी पहलवानों के साथ देव कालोनी में मौजूद थे। इस दौरान तीनों अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली रोड के अस्पताल में पहुंचे, जहां अजय को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी दलबल समेत अस्पताल में पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें कुछ प्रोटीन के डब्बे और कुछ दवाइयां मिली हैं। अब दवाइयों की जांच होगी वे किस प्रकार की हैं। अजय गांव गढ़ी बोहर का रहने वाला था, रवि कारौर और सोनू हिसार के सुल्तानपुर का रहने वाला है। तीनों ही मेहर सिंह अखाड़े में प्रैक्टिस करते थे। रवि को दिल्ली रेफर कर दिया गया है और सोनू होली हार्ट अस्पताल में भर्ती है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रवि और सोनू दोनों में से किसी के बयान दर्ज नहीं किए थे।
मामले के अनुसार, 30 वर्षीय अजय नांदल अपनी कार में कारोर निवासी पहलवान रवि और हिसार के सुल्तानपुर निवासी सोनू के साथ थे। वे कुछ समय एमकेजेके कॉलेज के आसपास कार में थे। जहां अचानक उनकी तबियत खराब हुई तो वह मेहर सिंह अखाड़े की तरफ चले गए। इसके बाद भी उनको आराम नहीं आया तो वह दिल्ली बाईपास स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर तीनों की हालत बहुत खराब थी। चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया गया। रवि और सोनू का उपचार शुरू किया गया।
डीएसपी ने जांच शुरू की
मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी महेश कुमार, सिविल लाइन प्रभारी हरपाली सिंह, मॉडल टाउन चौकी प्रभारी कपिल कुमार और सीआईए टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी ने कमरे में काफी देर तक अजय के परिवार से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने घटना की जानकारी ली और शिकायत देने के लिए कहा। उन्होंने रवि से भी बातचीत के प्रयास किए। इस दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों कार में हिसार रोड से कोई संदिग्ध पदार्थ लेकर आए हैं, जिसके सेवन से तबियत खराब होने की बात सामने आई है। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।
नौ माह पहले हुई थी शादी
अजय और पूजा की शादी को अभी एक साल भी नहीं हो पाया है। परिजनों ने बताया कि अजय की शादी 27 नवम्बर 2021 को सिसाय हिसार निवासी पूजा पहलवान के साथ हुई थी। पूजा और अजय दोनों ही आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे थे।
अस्पताल में डटे रहे परिजन और साथी
अजय और अन्य पहलवानों के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़ी बोहर के ग्रामीण और अजय के साथ प्रेक्टिस करने वाले पहलवान अस्पताल में पहुंच गए। देर रात तक परिजन और पहलवान अस्पताल में ही मौजूद थे। अजय की मौत से सभी की आंखें नम दिखाई दी।
पहलवान अजय को मृत अवस्था में अस्पताल में लाए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। अजय के पिता बिजेंद्र सिंह ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अजय को नशे की ओवरडोज दी गई है। रवि का इसमें हाथ है। अभी हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग पाएगा। -महेश कुमार, डीएसपी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS