कॉमनवेल्थ से लौटे बॉक्सर सागर का एक किलोमीटर लंबे ट्रैक्टरों और बाइकों के काफिले के साथ स्वागत, देखें तस्वीरें

कॉमनवेल्थ से लौटे बॉक्सर सागर का एक किलोमीटर लंबे ट्रैक्टरों और बाइकों के काफिले के साथ स्वागत, देखें तस्वीरें
X
सागर अहलावत ने गांव में पहुंचते ही सबसे पहले मंदिर में माथा टेका और फिर नंगे पैर ही स्टेडियम तक बुजुर्गो से आशीर्वाद लेते हुए पहुंचा। स्टेडियम में सबसे पहले अहलावत खाप ने पगड़ी बांधकर अपने बेटे का स्वागत किया।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

कॉमनवेल्थ गेम्स ( Commonwealth Games ) में रजत पदक विजेता खिलाड़ी सागर अहलावत का उनके पैतृक गांव धांधलान पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। छोटा बच्चा हो या महिला, बूढ़ा हो या जवान सभी के चेहरों पर एक अलग सी खुशी दिखाई दी और सुबह दस बजे से ही ग्रामीण गांव के स्टेडियम में अपने लाडले के आने का इंतजार करते रहे। दोपहर बाद जब सागर अहलावत गांव पहुंचा तो पूरा स्टेडियम भारत माता की जय, सागर अहलावत जिदांबाद के नारों से गूंज उठा। सागर अहलावत ने गांव में पहुंचते ही सबसे पहले मंदिर में माथा टेका और फिर नंगे पैर ही स्टेडियम तक बुजुर्गो से आशीर्वाद लेते हुए पहुंचा। स्टेडियम में सबसे पहले अहलावत खाप ने पगड़ी बांधकर अपने बेटे का स्वागत किया। इससे पूर्व एक किलोमीटर लंबे ट्रैक्टरों और मोटरसाईिकल के काफिले के साथ युवाओं ने सागर अहलावत की अगुवाई की।

ग्रामीणों और परिजनों ने सागर अहलावत के कोच हितेश देशवाल को भी सम्मानित किया। इसके अलावा बीच रास्ते गांव बरहाना, डीघल सहित अन्य स्थानों पर भी सागर अहलावत का जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों में लगी अपने लाडले को मोबाइल में कैद करने की होड : गांव के स्टेडियम में जब सागर अहलावत पहुंचा तो वहां मौजूद ग्रामीणों में सागर अहलावत को अपने मोबाइल में कैद करने की होड लग गई। कोई स्टेज के ऊपर तो कोई नीचे से ही अपनी कुर्सियों पर चढ़ कर मोबाइल में वीडियो बनाते हुए दिखाई दिया। वहीं युवाओं ने बीच रास्ते व स्टेडियम में सागर अहलावत के साथ सेल्फी भी ली।

अपने लाडले की झलक देखने के लिए दीवारों पर चढ़े ग्रामीण: ग्रामीण व परिजन सुबह से ही अपने लाडले के स्वागत में गांव के स्टेडियम में पहुंच गए। दोपहर बाद जब सागर के डीघल बाईपास पर आने की सूचना मिली तो ग्रामीण अपनी कुर्सियां छोड़कर सड़क के दोनों ओर खड़े हो गए और बच्चे स्टेडियम की दीवारों पर चढ़ गए। हाथों में तिरंगा लिए जब युवाओं की टोली स्टेडियम के बाहर पहुंची तो भारत माता की जय, सागर अहलावत जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए। युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पर झंडे लगाने के अलावा युवा हाथों में भी झंडे लिए हुए थे। जिसको देखकर एक अलग सा ही सुंदर माहौल बना रहा।

सागर अहलावत के स्वागत में गांव के स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब।

सागर अहलावत के स्वागत में गांव के स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब।

सागर अहलावत का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए अहलावत खाप प्रतिनिधि।


Tags

Next Story