महंगाई के खिलाफ भाकपा का प्रदर्शन : पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

सिरसा। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर महंगाई को कंट्रोल करने की मांग की गई। वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों से आज आम आदमी की कमर टूट चुकी है इसलिए इस महंगाई पर रोक लगाई जाए। एमएसपी पर कमेटी बनाकर किसान नेताओं को सरकार कमेटी में शामिल करें।
किसानों के हत्यारे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करे। डीपीए यूरिया खाद पर सब्सिडी बहाल कर चोर बाजारी रोकने में अहम भूमिका अदा करें। गेहूं की फसल का उत्पादन कम हुआ है, इसलिए सरकार 1000 प्रति क्विंटल बोनस दे। मनरेगा को बढ़ावा देते हुए पूरे वर्ष दिहाड़ी दिलाई जाए। इस प्रदर्शन में स्वर्ण सिंह विर्क, तिलक राज, सुखदेव जम्मू, रोशन सूचान, प्रीतपाल सिद्धू, विक्रम झोरडनाली, जोगेंद्र सिंह, गुरभेज सिंह, नवदीप सिंह, कश्मीर सिंह, दलीप सिंह, कृपाल सिंह, बलजीत सिंह, बूटा सिंह, सोहनलाल व विरेंद्र सिंह मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS