फतेहाबाद के आठ 33 केवी बिजली घरों को नहीं बना पाई कम्पनी, ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने टेंडर जारी होने के बावजूद निर्धारित अवधि में काम पूरा न करने पर एक कम्पनी का वर्क ऑर्डर रद्द कर दिया है। साथ ही डीएचबीवीएन द्वारा कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएचबीवीएन ने नयोलीन कम्पनी को फतेहाबाद जिले के 8 बिजली घरों का निर्माण करने का टेंडर दिया था। इस कम्पनी को एक साल के बाद इस काम को पूरा करना था। इसके साथ ही इन 8 बिजली घरों का बजट 96 करोड़ 37 लाख से बढ़कर 104 करोड़ 84 लाख रुपये तक जा पहुंचा। निगम के एमडी अमित खत्री ने इसकी पुष्टि की है।
डीएचबीवीएन ने जिले के फतेहाबाद-ए सर्कल के दरियापुर, बी सर्कल के जाखनदादी और बाड़ा व ई सर्कल के झलनियां, ढाण्ड, म्योंद कलां, एमपी रोही व हसंगा गांवों में 33 केवी बिजली घर बनाने के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर की कुल राशि 96 करोड़ 37 लाख रुपये थी। इस कम्पनी ने एक साल के भीतर काम पूरा करके डीएचबीवीएन को सौंपना था। कम्पनी ने कुछ बिजली घरों का सिविल वर्क तो शुरू कर दिया लेकिन टेक्नीकल काम शुरू ही नहीं कर पाई। बिजली निगम ने कई बार इस कम्पनी को नोटिस दिए लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। इसके चलते अब निगम ने नयोलीन कम्पनी का वर्क आर्डर रद्द कर दिया है और कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है। डीएचबीवीएन ने यह टेंडर 2022 में दिया था, जिसके वर्क आर्डर अलाट हुए भी एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
दरअसल निगम की प्लानिंग थी कि आगामी गर्मी के मौसम में लोड घटाने के लिए इन बिजली घरों का निर्माण किया जाए। अब एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन जब टेक्नीकल काम शुरू ही नहीं हुआ तो निगम ने कड़ा फैसला लेते हुए कम्पनी का वर्क ऑर्डर रद्द कर दिया है। हालांकि अब गर्मी के सीजन तक काम पूरा न होने से ओवरलोडिंग की समस्या रहेगी। इस दौरान इन बिजली घरों की लागत राशि भी 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है।
डीएचबीवीएन ने फतेहाबाद के दरियापुर, जाखनदादी, बाड़ा, झलनियां, ढाण्ड, म्योंद कलां, एमपी रोही व हसंगा में 33 केवी बिजली घरों के निर्माण का टेंडर नयोलीन कम्पनी को दिया था। इस कम्पनी ने एक साल में काम पूरा करके बिजली घर निगम को हैंडओवर करने थे लेकिन यह काम पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में इस कम्पनी के वर्क ऑर्डर को रद्द कर दिया गया है। अब कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। उसके बाद नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। - अमित खत्री, एमडी डीएचबीवीएन हिसार
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद : जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं विद्यार्थी, दोपहर बाद बसें बढ़ाने की मांग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS