तेज रफ्तार ऑटो पलटने से कंपनी कर्मी की मौत

तेज रफ्तार ऑटो पलटने से कंपनी कर्मी की मौत
X
गुरुग्राम: सेक्टर-37 क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से ऑटो में सवार कंपनी कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और ऑटो चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गुरुग्राम: सेक्टर-37 क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से ऑटो में सवार कंपनी कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और ऑटो चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में बिहार के खखरिया निवासी विनोद झा ने कहा कि वह यहां खांडसा में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है। वह किसी कंपनी में नौकरी करता है। उनका बड़ा पुत्र 21 वर्षीय प्रिंस उर्फ शिवम किसी कंपनी में काम करने के लिए करीब 12 दिन पहले ही उसके पास आया था। वह 3 दिसम्बर की सांय ऑटो में सवार होकर होंडा चौक की ओर जा रहा था। खांडसा गांव निवासी ऑटो चालक दिनेश ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए ऑटो पलट दिया। जिसमें घायल प्रिंस को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

Tags

Next Story