कम्पनी के नकली गद्दे बनाने का भंडाफोड़, युवक पर केस दर्ज

कम्पनी के नकली गद्दे बनाने का भंडाफोड़, युवक पर केस दर्ज
X
इस मामले में पुलिस ने आरोपित अमित के खिलाफ 63, 65 कॉपी राइट एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

पुलिस ने सैलो कम्पनी के नकली गद्दे बनाने के आरोप में बजाज फोम एंड प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, हांसपुर रोड फतेहाबाद के मालिक अमित कुमार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में सुरेन्द्र कुमार निवासी पटेल नगर हिसार ने कहा है कि वह स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्रा. लि. चण्डीगढ़ में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उनकी कम्पनी को सैलो नाम से नकली गद्दे बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के अधिकार मिले है। उसने बताया कि जब उन्होंने फतेहाबाद शहर का सर्वे किया तो पता चला कि हांसपुर रोड, फतेहाबाद स्थित बजाज फोम एंड प्लास्टिक इंडस्ट्रीज का मालिक अमित कुमार सैलो कम्पनी के नाम से नकली गद्दे बनाकर बेचता है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ 63, 65 कॉपी राईट एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शहर में पिछले काफी समय से नकली गद्दे बनाने का धंधा जोरों पर चल रहा है। शहर के जवाहर चौक में अनेक ऐसी दुकानें है जहां पर धड़ल्ले से कम्पनियों के नकली गद्दे तैयार कर ग्राहकों को ठगा जा रहा है।

Tags

Next Story