दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जानलेवा गड्ढे : कंपनी के लीगल एडवाइजर की बाइक धंसी, पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर से मौके पर मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जानलेवा गड्ढे : कंपनी के लीगल एडवाइजर की बाइक धंसी, पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर से मौके पर मौत
X
दिल्ली निवासी रिषभ गुलशन एक विदेशी कंपनी में लीगल एडवाइजर था। वह फिलहाल गुरूग्राम में रह रहा था। वह अपने 8 साथियों के साथ राजस्थान के उदयपुर की ओर भ्रमण के लिए गया था। यह सभी महंगी बाइक्स पर घूमने के लिए निकले थे।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे नं. 48 में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों के कारण कई बार दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। अब एक कंपनी के लीगल एडवाइजर की महंगी बाइक गड्ढे में धंस गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

दिल्ली निवासी रिषभ गुलशन एक विदेशी कंपनी में लीगल एडवाइजर था। वह फिलहाल गुरूग्राम में रह रहा था। वह अपने 8 साथियों के साथ राजस्थान के उदयपुर की ओर भ्रमण के लिए गया था। यह सभी महंगी बाइक्स पर घूमने के लिए निकले थे। रिषभ के पास करीब 15 लाख रुपए की बाइक थी। उनके साथ 2 लोग कार में चल रहे थे। 2 अक्टूबर की रात से वह जयपुर से गुरूग्राम के लिए निकले थे। जयसिंहपुर खेड़ा से आगे निकलते ही बाइक हाइवे पर बने गड्ढे में चली गई। इससे बाइक असंतुलित हो गई। पीछे से आ रहे किसी वाहन ने रिषभ को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके साथियों के हवाले कर दिया।

पहले भी हो चुके हादसे

नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मोटे गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों के कारण दुपहिया वाहन चालक हादसोें के शिकार होते रहते हैं। बरसात के बाद रोड की हालत काफी खराब हो चुकी है, परंतु एनएचएआई की ओर से इसकी हालत ठीक करने की दिशा में कदम नहीं उठाए गए हैं। हाइवे पर वाहनों की रफ्तार ज्यादा होने के कारण गड्ढों से हादसों की आशंका ज्यादा बनी रहती है। रात के समय वाहन चालकों को गड्ढों से ज्यादा परेशानी होती है।



Tags

Next Story