HBSE : कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी, 10वीं में 32.97% व 12वीं में 47.89 फीसदी छात्र हुए पास

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षा(कम्पार्टमेंट/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) जुलाई माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई गई थी, जो 26 अक्तूबर एवं 27 अक्टूबर, 2020 को आयोजित करवाई गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 20 नवम्बर को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 33,180 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 10,939 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 19,734 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है।
इस परीक्षा में 19,622 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,018 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 35.77 रही तथा 13,558 प्रविष्ठ छात्राओं मे से 3,921 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 28.92 रही। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 37,557 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 17,985 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 13,112 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। इस परीक्षा में 26,323 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 12,687 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.20 रही तथा 11,234 प्रविष्ठ छात्राओं मे से 5,298 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 47.16 रही। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS