सक्षम युवा गली-गली जाकर बताएंगे स्वच्छता में ऐसे अव्वल आएं, 15 अप्रैल तक एप पर दें फीडबैक

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 (Swachh Survekshan-2022) में शहर को अव्वल लाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसके लिए करीब 200 सक्षम युवाओं की टीम का गठन किया गया है जो हर वार्ड में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी। साथ ही इतना ही नहीं अब स्वच्छ एप पर जाकर आमजन भी अपने शहर में स्वच्छता के लिए अपना फीडबैक दे सकता है।इसमें उनसे शहर व उनके वार्ड से संबंधित साफ-सफाई के सवालों के जवाब मांगें जाएंगे।
यह फीडबैक गत 25 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 15 अप्रैल तक चलेगा। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने शहर के विभन्न बाजारों मेें लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक न इस्तेमाल करने तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इतना ही नहीं दुर्गा भवन से रेलवे स्टेशन तक रैली भी निकाली गई। इस दौरान लोगों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया। एएसआई सुमित फोगाट, एएसआई परमजीत, एएसआई नरेंद्र, एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई संदीप राठी, एएसआई सुशील कुमार, स्वच्छ भारत मिशन से सलिल मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।
फीडबैक जरूर दें
लोग कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करें। हो सके तो गीले कूड़े से घर में ही खाद तैयार करें। वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए सिटीजन फैडबैक दिया जाना है, जिसको भरने के अलग-अलग माध्यम हैं। सभी स्वच्छता में अपना सकारात्मक फीडबैक अवश्य दें ताकि रोहतक शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान दिलाया जा सके। -डॉ. नरहरि बांगड़, आयुक्त, नगर निगम, रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS