मतदाताओं को जागरूक करने लिए होगी प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा 2 लाख तक का इनाम

नूंह : वोटरों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। प्रतियोगिता का थीम- 'मेरा वोट, मेरा भविष्य है-एक वोट की शक्ति' रखी गई है। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को इनाम भी दी जाएगी. प्रतियोगिता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने सभी ईआरओ को निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन Institutional, Professional और amateur केटेगरी में होगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त सभी प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिसकी विस्तृत विवरणी ecisveep.nic.in/contest पर देखी जा सकती है। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता पांच कोटियों में विभाजित
क्विज प्रतियोगिता, स्लोग्न प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता
वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में सबसे अधिक इनाम
चुनाव आयोग ने पांच कोटियों में विभाजित प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक पुरस्कार वीडियो निर्माण प्रतियोगिता रखा है। इस प्रतियोगिता के इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 2 लाख रुपया प्रथम विजेता को मिलेगा। द्वितीय को एक लाख और तृतीय को 75 हजार दिया जाएगा. इसके बाद गीत प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूशन कैटेगरी के तहत प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 30 हजार दिए जाएंगे. स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार और तृतीय पुरस्कार 7500 रुपए दिया जाएगा. पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के इंस्टीट्यूशन कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 30 हजार और तृतीय विजेता को 20 हजार रुपए दिया जाएगा। वहीं, क्विज प्रतियोगिता तीन स्तर पर होनी है। विजेताओं को ईसीआई मर्चेंडाइज और बैज मिलेंगे। प्रतियोगिता के तीनों स्तरों (आसान, मध्यम और कठिन) के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
15 मार्च तक करना होगा ई-मेल
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपना नाम और प्रतियोगिता की कोटि के साथ अपनी प्रविष्टि को [email protected] पर ईमेल करना होगा। सभी प्रविष्टियां 15 मार्च 2022 तक प्रतिभागी की विवरणी सहित ई-मेल आईडी [email protected] पर भेजी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS