CSC सेंटर अधिक फीस वसूले तो जिला प्रशासन को करें शिकायत

CSC सेंटर अधिक फीस वसूले तो जिला प्रशासन को करें शिकायत
X
सीएससी सेंटर प्रभारी ने बताया कि हर एक सीएससी सेंटर पर रेटलिस्ट भिजवा दी गई है और यह लिस्ट सेंटर में ऐसी जगह पर लगी होनी चाहिए, जो कि ग्राहक को दिखाई दे। कस्टमर स्वयं भी सेंटर संचालक को लिस्ट दिखाने के लिए कह सकता है।

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी : दादरी जिले में किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर किसी नागरिक से सरकारी सेवाओं की अधिक फीस वसूल की जाती है, तो वह जिला प्रशासन को ऑनलाईन ई-मेल भेजकर इसकी शिकायत कर सकता है।

दादरी सीएससी सैंटर प्रभारी विक्रम यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सीएससी सैंटर की सर्विस के लिए शुल्क निर्धारित किए हुए हैं, जिसके अनुसार रिहायशी प्रमाण-पत्र के लिए 30 रुपये, आधार कार्ड के लिए 30 रुपए, राशन कार्ड के लिए 20 रुपए, आयुष्मान कार्ड और परिवार पहचान-पत्र के लिए शून्य राशि निर्धारित की गई है। अर्थात फैमिली आईडी या आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाते समय सीएससी संचालक किसी नागरिक से रूपए लेता है, तो उसकी शिकायत जिला प्रशासन को भेजी जा सकती है।

सीएससी सेंटर प्रभारी ने बताया कि हर एक सीएससी सेंटर पर रेटलिस्ट भिजवा दी गई है और यह लिस्ट सेंटर में ऐसी जगह पर लगी होनी चाहिए, जो कि ग्राहक को दिखाई दे। कस्टमर स्वयं भी सेंटर संचालक को लिस्ट दिखाने के लिए कह सकता है। हरियाणा सरकार की सरल पोर्टल पर 381 सेवाओं के लिए शून्य से लेकर दस, बीस, तीस, पचास व सौ रूपए की फीस निर्धारित की गई है। इनकी रेट लिस्ट किसी सेंटर पर लगी हुई नहीं मिलती है, तो एक सप्ताह बाद इनके परमिट रद्द करने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। विक्रम यादव के अनुसार जिले में इस समय 350 सीएससी सेंटर शहर और गांवों में काम कर रहे हैं।

Tags

Next Story