पुलिस की दबंगई : शिकायतकर्ता को हेड कॉन्स्टेबल ने जमकर पीटा, अस्पताल में दाखिल

हरिभूमि न्यूज. कैथल
सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस ही जब शिकायतकर्ता पर अत्याचार ढाहे तो न्याय की उम्मीद किससे की जा सकती है? कुछ ऐसा ही मामला जिले के कस्बा ढांड में सामने आया है। आरोप है ढांड थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल जसबीर नैन ने न केवल शिकायतकर्ता से रिश्वत ली बल्कि शिकायतकर्ता को इतना पीटा कि उसकी डिस्क में समस्या आ गई। ऐसे में अब शिकायतकर्ता को कैथल के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले में कैथल के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल जसबीर नैन तो तुरंत प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है।
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन कस्बा ढांड के राजेश ने बताया कि उसे कुछ दिन पूर्व उसे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत ढांड थाने में दी थी। जब दो दिन तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह ढांड थाने में गया तो उसे हैड कांस्टेबल जसबीर नैन मिला। नैन ने उसे कहा कि उसने कल दूसरी पार्टी को बुलाया है। वह भी कल पुलिस थान आ जाए। अगले दिन वह सायं को तीन बजे पुलिस स्टेशन ढांड पहुंच गया जहां पर दूसरी पार्टी के लोग भी आए हुए थे। वहीं पर पुलिस के सामने दूसरी पार्टी के युवक ने उसकी मां को ईंट मारने का प्रयास किया। उस थाने के निकट समाधि में चला गया। वहां पर एचसी जसबीर नैन आया तथा वह उसकी गर्दन पकड़कर थाने ले गया। उसे कई कोहनी मारी, जिससे मेरी डिस्क में शिकायत है। एचसी ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की। इस पर मैंने भय के मारे दो हजार की राशि दे दी। जसबीर नैन ने उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया। बीच में कुछ आदमियों ने उनका समझौता करवा दिया। बाद में दो हजार देने की बात कही। जब उसका एक्सरा करवाया तो डिस्क में समस्या आई।
यह भी आरोप है कि एचसी जसबीर नैन उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। उसकी मां को भी धमकाया गया। डर के मारे उससे शिकायत पर जबरन समझौता लिखवा लिया गया। इस पर उसने आरोपी जसबीर नैन के खिलाफ ढांड थाना प्रभारी के साथ-साथ डीआइजी को भी शिकायत की।
बना रहे हैं अनावश्यक दबाव : पूजा
राजेश की पत्नी पूजा ने बताया कि उन पर समझौते का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। जसबीर के परिजन बार-बार उनको धमका रहे हैं। उन्हें सरकारी अस्पताल की बजाय प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का दबाव बना रहे हैं। जसबीर नैन ने मेरे पति के साथ मारपीट की गई। यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे कोरोना घोषित कर उसको मरवाने की भी धमकी दी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल जसबीर नैन को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS