डीसी से लेकर मंत्री तक लगाई फरियाद, फिर भी शहीद स्मारक की सुध नहीं

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी
कोसली के गांव सुर्खपुर में 19 जुलाई को बरसात के कारण तालाब ओवरफ्लो होने से गिरी कारगिल शहीद हरकेश के स्माकर की दीवार को ठीक करवाने के लिए शहीद की विरांगना ममता देवी डीसी से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दरबार तक अपनी फरियाद लगा चुकी है। परंतु अभी तक शहीद स्मारक की बरसात से गिरी दीवार की सुध किसी ने नहीं ली है। जिससे शहीद के परिजनों में रोष देखने को मिल रहा है।
शहीद विरांगना ममता देवी ने कहा कि भाजपा द्वारा गत सप्ताह निकाली गई शहीद सम्मान यात्रा शुरू होने से पहले उन्हें कारगिल में देश के रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पति के स्माकर की टूटी दीवार ठीक करने की उम्मीद बनी थी। यात्रा निकाल शहीदों की प्रतिमाओं माल्यार्पण भी किया, परंतु टूटी हुई दीवार को ठीक करवाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई।
उन्होंने बताया कि वह बीडीपीओ, डीडीपीओ, एसडीएम डीसी के अलावा केंद्रीय मंत्री की बेटी आरती राव को शिकायत कर टूटी दीवार ठीक करवाने की मांग कर चुकी है। हर जगह आश्वासन के साथ उसे एक से दूसरे दफ्तार का दरवाजा दिखाने के सिवाय अभी तक कहीं से कोई राहत नहीं मिली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS