परिवार पहचान पत्र : आय में सुधार के लिए सीएससी सेंटर पर करें शिकायत, कमेटी घर जाकर करेगी इनकम की वेरिफिकेशन

नारनौल। जिले के नागरिकों के नए परिवार पहचान पत्र बनाने व उसमें संशोधन के लिए रविवार को दूसरे दिन भी ग्राम व शहर स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को सेवाएं दी गई। अब 16, 17 व 18 दिसंबर को फिर से ग्राम तथा शहर स्तर पर यह कैंप लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि नागरिकों को परिवार पहचान पत्र बनवाने व उसमें सुधार करवाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कैंप संबंधित स्कूलों तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालय में लगाए गए।
उन्होंने बताया कि अब यह कैंप 16, 17 व 18 दिसंबर को भी ग्राम तथा शहर स्तर पर लगेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें आय में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। शेष सभी प्रकार के संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर किसी नागरिक को अपनी आय में संशोधन करवाना है तो वह संबंधित सीएससी सेंटर पर जाकर पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी के पास संदेश जाएगा। वह कमेटी फिर से संबंधित गांव में आवेदनकर्ता के घर जाकर उसकी इनकम की वेरिफिकेशन करेगी।
एडीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेरिफिकेशन के दौरान सभी सदस्यों को आवेदनकर्ता के घर में जाना आवश्यक है। इस सॉफ्टवेयर को जीपीएस के माध्यम से जोड़ा गया है। अगर समिति के सदस्य मौके पर जाकर वेरिफिकेशन नहीं करेंगे तो उस कार्य की इंट्री नहीं हो पाएगी। कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए, इसी उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला किया है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान नए परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार का मौका दिया जाएगा। जो परिवार अभी तक परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे इन कैंप में आकर अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS