सीएम विंडो में व गृहमंत्री से शिकायत भी किसी काम की नहीं, रिहायशी इलाके में चल रही सूप बनाने की फैक्ट्री

हरिभूिम न्यूज:रोहतक
चमारिया रोड पर रिहायशी क्षेत्र राजीव नगर में सूप बनाने की फैक्ट्री बिना किसी रोक-टोक चल रही है। यहां रहने वाले लोग धुएं और प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। नगर निगम आयुक्त से लेकर सीएम विंडो पर तक शिकायत कर चुके हैं। गृहमंत्री अनिल विज, डीसी, एसपी को भी बार-बार फैक्ट्री हटवाने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक फैक्ट्री चल रही है और वैसे ही धुआं छोड़ रही है। न सीएम विंडो की चल रही है न किसी अधिकारी की। हैरानी की बात तो ये है कि संचालक को नगर निगम की ओर से फैक्ट्री बंद या स्थानंतरित करने के लिए भी लिख जा चुका है, लेकिन कोई असर नहीं। अब राजीव नगर के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर फैक्ट्री को यहां से नहीं हटाया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे। डीसी और नगर निगम कार्यालय पर बैठ जाएंगे। यहां बच्चों की जीना दुभर हो रहा है और अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे। सीएम विंडो की भी अनदेखी की जा रही है।
रिहायशी इलाके में सूप बनाने की फैक्ट्री चलने की शिकायत तक प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड तक पहुंची तो वहां से एसडीओ सचिन भी जांच करने आए। लेकिन उन्होंने कहा कि यह छोटी फैक्ट्री है और हमारे दायरे में नहीं आती। नगर निगम ही इसे हटवाएगा। लेकिन नगर निगम भी अब तक इस फैक्ट्री को हटवाने में कामयाब नहीं हुआ। जिससे लोग खासे नाराज है।
राजीव नगर में यह फैक्ट्री इसी साल मार्च में लगी है। फैक्ट्री लगते ही इसकी चिमनी से उठने वाला धुआं यहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया। पूरा दिन फैक्ट्री चलती है और बेहिसाब प्रदूषण करती है। कई बार तो यहां सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए यहां के लोगों ने मार्च में भी नगर निगम आयुक्त को इस फैक्ट्री के खिलाफ शिकायत दे दी थी।
21 मार्च को पहली शिकायत
राजीव नगर के वजीर सिंह, राज सिंह, पवन, जसबीर, सुमित्रा, दीपक, रामधन, सुरेंद्र और अजमेर आदि ने इसी साल 21 मार्च को इस फैक्ट्री के खिलाफ सबसे पहली शिकायत की थी। इसके बाद एसपी, सीएम विंडो, डीसी, गृहमंत्री को 7 बार शिकायत की जा चुकी है। आज पांच महीने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
डीएसपी ने भी लिखा अवैध है फैक्ट्री
पुलिस अधीक्षक की ओर से मई में नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखा और बताया कि डीएसपी डॉ. रविंद्र से फैक्ट्री के मामले में जांच करवाई गई थी।डीएसपी की रिपोर्ट के अनुसार यह फैक्ट्री अवैध है। यह शिकायत नगर निगम से संबंधित है इसलिए नगर निगम को रिपोर्ट के बारे में अवगत करवागया है।
क्षेत्रीय कराधान अधिकारी ने दिए हटाने के आदेश
नगर निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी ने इस फैक्ट्री के संचालक को 8 जुलाई को नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया कि रिहायशी इलाके में चलाई जा रही सूप बनाने की फैक्ट्री बंद या स्थानांतरित की जाए। फैक्ट्री संचालक को निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर फैक्ट्री हटाई जाए नहीं तो सील कर दी जाएगी।
अब तक यहां-यहां की शिकायत
- 21 मार्च को नगर निगम आयुक्त
- 13 अप्रैल को एसपी रोहतक
- 22 अप्रैल को गीता के नाम से सीएम विंडो पर
- 4 मई को वजीर के नाम से सीएम विंडो पर गृहमंत्री के नाम
- 4 जून को गृहमंत्री के कैंप ऑफिस अंबाला में
- 6 जून को डीसी रोहतक
- 6 जून को गीता के नाम से सीएम विंडो पर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS