हालात बदतर : पीएमओ, सीएमओ तक पहुंच रही सीवर ब्लॉक और दूषित पेयजल की शिकायत

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
शहर की एक और कॉलोनी दूषित पानी सहित सीवरेज ब्लॉक की समस्या से जूझ रही है। वार्ड पार्षद, नगर निगम के बाद शिकायत लिखकर अब ट्विटर पर पीएमओ व सीएमओ हरियाणा को टैग किया गया है। इस उम्मीद से कि क्या पता कि वहां से कोई आदेश आए और समस्या का समाधान हो जाए। न्यू चिन्योट कॉलोनी स्थित एक धर्मकांटे के सामने वाली गली में पिछले तीन महीने से ये समस्या है। शिकायत के बाद पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी आते हैं और एक बार तो समस्या का समाधान करके चले जाते हैं। मगर ये समाधान टैंपरेरी होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि तीन-चार दिन बाद फिर से वही हालात हो जाते हैं। इस मामले में अब निवासी उपायुक्त से मिलेंगे।
न्यू राजेंद्रा कॉलोनीवासी मोनू छाबड़ा, शांति देवी, सुरेंद्र, धर्मेंद्र, विनय कुमार आदि ने बताया कि उनकी गली में सीवर ब्लॉक की समस्या पिछले तीन महीने से है। नगर निगम और जन स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की जा चुकी है। कर्मचारी आते हैं और समस्या का हल करके चले जाते हैं, लेकिन चार दिन बाद फिर से सीवर ब्लॉक हो जाते हैं। उनका कहना है कि जब तक मशीन से सफाई नहीं होगा समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। मोनू छाबड़ा ने कहा कि उन्होंने इस बार शिकायत सोशल मीडिया के जरिए पीएमओ व सीएमओ हरियाणा को भेजी है। वहीं निवासियों ने बताया कि गली में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी हुई।
गांधी कैंप में फाल्ट ढूंढ रहे पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी
तीन महीने से दूषित पानी की सप्लाई से परेशान गांधी कैंप के निवासियों को जल्द इस समस्या से राहत मिलने वाली है। गत 13 जून को मामला विधायक भारत भूषण के संज्ञान मेें लाया गया था। गांधी नगर सुधार सेवा समिति की ने मोहल्लावासियों के साथ बैठक कर इस बारे में चर्चा की थी। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि विधायक भारतभूषण बतरा को ज्ञापन देकर मोहल्ले की पानी व सीवर की समस्या से अवगत करवाया गया था। बुधवार को पब्लिक हेल्थ के जेई मौके पर पहुंचे और व्यवस्था का जाचजा लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने फाल्ट ढूंढना शुरु कर दिया है। वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि चार दिनों में समस्या हल होने का आश्वासन विधायक ने दिया था। अब उम्मीद है कि एक दो दिन में दूषित पानी सप्लाई आनी बंद हो जाएगी और साफ पानी आएगा। से समस्याराष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि विधायक ने आश्वासन दिया है कि चार दिनों में समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS